G NEWS 24 : 'पेडल्स फॉर प्रोग्रेस' के तहत सरकारी स्कूलों के 50 छात्र-छात्राओं को वितरित की रेंजर साइकिलें

आईएससीआई फाउंडेशन और ट्रेलिक्स इंडिया ने उपलब्ध कराईं हैं साइकिलें...

'पेडल्स फॉर प्रोग्रेस' के तहत सरकारी स्कूलों के 50 छात्र-छात्राओं को वितरित की रेंजर साइकिलें

ग्वालियर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आईएससीआई फाउंडेशन ने अपने 'पेडल्स फॉर प्रोग्रेस' अभियान के तहत ग्वालियर के आठ शासकीय विद्यालयों के 50 छात्र-छात्राओं को रेंजर साइकिलें वितरित कीं। ट्रेलिक्स इंडिया के साथ सीएसआर साझेदारी में आयोजित यह कार्यक्रम शिंदे की छावनी स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें अतिथियों और संस्था के सदस्यों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वितरित की गई 50 साइकिलों में से 25 साइकिलें उन विद्यार्थियों को दी गईं, जो आर्थिक तंगी या घर से स्कूल की अधिक दूरी के कारण आवागमन की गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे थे। वहीं, शेष 25 साइकिलें एक विशेष 'नॉलेज ओलंपियाड' के माध्यम से मेधावी छात्रों को प्रदान की गईं। 

उल्लेखनीय है कि यह ओलंपियाड पारंपरिक विषयों जैसे गणित या विज्ञान पर आधारित न होकर सड़क सुरक्षा, महिला अधिकार और प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर केंद्रित था, जिसके माध्यम से संस्था ने बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। यह समारोह सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी एवं जिला पंचायत के डीपीएम विनीत गुप्ता भी उपस्थित थे। अतिथियों ने संस्था के निदेशकों श्वेता मोदी और मोहित मोदी के साथ मिलकर बच्चों को साइकिलें सौंपी। साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिला पंचायत के सीईओ सोजान सिंह रावत ने आईएससीआई फाउंडेशन द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा यह संस्था सामाजिक सेवा के क्षेत्र में प्रेरणादायी कार्य कर रही है। 

श्री रावत ने 'पेडल्स फॉर प्रोग्रेस' के पीछे की रणनीति की विशेष रूप से प्रशंसा की, जिसमें बच्चों की आवागमन की समस्या को हल करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में भी काम किया गया है। संस्था की संस्थापिका श्वेता मोदी ने कहा कि यह आईएससीआई फाउंडेशन की कई चल रही टिकाऊ पहलों में से एक है और संस्था भविष्य में भी अधिक से अधिक लाभार्थियों की सेवा करना जारी रखेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन फाउंडेशन के पदाधिकारी कार्तिक और शिवम ने अमरदीप एवं अन्य स्वयंसेवकों के सहयोग से किया। अंत में, अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिंदे की छावनी के प्राचार्य जितेन्द्र सहित सभी लाभार्थी विद्यालयों के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments