G NEWS 24 : मोहना से गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने 24 घंटे में दिल्ली से सकुशल किया दस्तयाब !

ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोहना पुलिस की कार्यवाही...

 मोहना से गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने 24 घंटे में दिल्ली से सकुशल किया दस्तयाब !

ग्वालियर। 13.01.2026 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

फरियादी सलमान(परिवर्तित नाम) निवासी मोहना जिला ग्वालियर ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 10.01.26 को मेरी लड़की सुनैना(परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल .6 माह कोचिंग के लिये घर से निकली थी। लेकिन वह कोचिंग से वापस नही आई।  हम लोगों ने अपनी लड़की को आसपास एवं रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन कोई पता नही चला। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मोहना में अपराध क्रमांक 03/26 धारा 137(2) बीएनएस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहना निरीक्षक रशीद खान के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण की अपहृता की दस्तयावी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा रिश्तेदारों एवं संदेहियों से पूछताछ की गई एवं उक्त अपह्ता की पतारसी हेतु तकनीकी सेल एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना थाना मोहना पुलिस को तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त अपह्त नाबालिग बालिका दिल्ली में मौजूद है।

उक्त सूचना पर पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजा गया और पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता के आधार पर उक्त अपहृता बालिका को थाना बाबा हरिदास नगर, द्धारिका दिल्ली से 24 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब किया गया। उक्त बालिका के दस्तयाब होने की सूचना उसके परिजनों को दी गई तो उनके द्वारा थाना मोहना पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए मोहना पुलिस को बालिका को दस्तयाब करने के लिए धन्यवाद दिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments