G NEWS 24 : 14 अधिकारियों को भारी पड़ी सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के प्रति लापरवाही !

कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस...

14 अधिकारियों को भारी पड़ी सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के प्रति लापरवाही !

ग्वालियर। सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतें अटेंड न करना 4 अधिकारियों को एवं सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक जवाब न देना 10 अधिकारियों को भारी पड़ा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इन सभी अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस का जबाव सभी को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिन अधिकारियों को सीएम हैल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण न करने के कारण नोटिस जारी किए हैं, उनमें रवि गोडिया जोनल अधिकारी नगर निगम, डॉ. साकेत सक्सैना विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी घाटीगांव लोक स्वास्थ्य विभाग, कुमार अभिशेक खरे सहायक आयुक्त वाणित्यकर विभाग, सुखदेव शर्मा परिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग, मधुलिका तोमर तहसीलदार मुरार, धीरज परिहार नायब तहसीलदार देवरीकलां, शिवदयाल शर्मा नायब तहसीलदार सांखनी, आलोक वर्मा जिला नोडल अधिकारी कृषि उपज मंडी, अशोक शर्मा जिला पंजीयक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग एवं राजेंद्र कुमार शर्मा सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति कल्याण विभाग शामिल हैं। 

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अटेण्ड नहीं करने पर नितिन कुमार छीपा कार्यपालन यंत्री डबरा ऊर्जा विभाग, देवेंद्र पाल सिंह रीजनल मेनेजर एचडीएफसी बैंक, संस्थागत वित्त, महेश कुमार तहसीलदार लश्कर एवं राजेन्द्र तिवारी संपदा अधिकारी गृह निर्माण मंडल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। 

कलेक्टर रुचिका चौहान ने वेतन काटने के आदेश जारी करने के साथ-साथ इन सभी को स्पष्ट रूप से आगाह किया है कि भविष्य में सीएम हैल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के निराकरण में पूरी सतर्कता बरतें व उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। साथ ही शासन के द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए निराकरण सुनिश्चित करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments