प्रभु के दर्शन कर घंटा भी चढ़ाया...
किन्नर समाज के सम्मेलन का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन
ग्वालियर। ग्वालियर में चल रहे किन्नर समाज के सम्मेलन का शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ समापन हो गया। सम्मेलन में प्रदेशभर से किन्नर समाज के लोग आये। शोभायात्रा के दौरान किन्नरों ने जहां नृत्य किया, वही सिर पर कलश रखकर भी चले। ग्वालियर में चल रहे किन्नर समाज के सम्मेलन का शुक्रवार को समापन हो गया। यह सम्मेलन बीती 19 दिसंबर से शुरू हुआ था। इस सम्मेलन में प्रदेश के कई शहरों से किन्नरों ने पहुंचकर भाग लिया।
शुक्रवार को सम्मेलन के समापन पर महाराज बड़ा से किन्नर समाज के लोगों ने शोभायात्रा भी निकाली। यह शोभायात्रा महाराज बड़ा से शुरू होकर कई इलाकों से गुजरी। शोभायात्रा के दौरान किन्नरों ने राम मंदिर व अचलेश्वर मंदिर पहुंचकर प्रभु के दर्शन कर घंटा भी चढ़ाया। इस शोभायात्रा में कुछ किन्नरों ने अपने सिर पर कलश रखकर हिस्सा लिया तो कई ने नृत्य करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शोभायात्रा का समापन झांसी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन पर पहुंचकर हुआ।










0 Comments