अमित शाह कर सकते हैं इसकी एनांउसमेंट ...
ग्वालियर में भी नई दिल्ली व भोपाल की तर्ज पर शीघ्र बनेगा एम्स अस्पताल !
ग्वालियर। ग्वालियर में भी नई दिल्ली व भोपाल की तर्ज पर एम्स अस्पताल (अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान) जल्द ही बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक एम्स को ग्वालियर लाने के लिये तैयारी चल रही है। ग्वालियर में एम्स की सुविधा आने से यहां के विभिन्न रोगों के मरीजों को भटकना नहीं पडेगा वहीं ग्वालियर और उसके आसपास के अन्य राज्यों के जिलों के लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।
ग्वालियर चंबल संभाग में पिछले काफी समय से अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) की मांग विभिन्न स्तरों पर की जा रही है। इसके लिये कुछ विशेषज्ञों ने प्रस्तावित प्रारूप भी तैयार कर लिया है। सिर्फ शासकीय स्तर पर इसका एनाउंसमेंट होना शेष है। यदि ऐसा हो गया तो ग्वालियर नया मेडीकल हब हो सकता है।
अमित शाह कर सकते हैं घोषणा
इधर यह भी संभावना है कि 25 दिसंम्बर को ग्वालियर आ रहे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अन्य विकास कार्यो के लोकार्पण के समय ग्वालियर में एम्स की विधिवत घोषणा कर सकते है।










0 Comments