G News 24 : CEIR PORTAL के माध्यम से 01 करोड़ 82 लाख रूपये कीमत के 736 मोबाइल खोजे !

 ग्वालियर पुलिस ने आमजन के चेहरे पर लौटाई मुस्कान...

CEIR PORTAL के माध्यम से 01 करोड़ 82 लाख रूपये कीमत के 736 मोबाइल खोजे !

ग्वालियर। प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन ग्वालियर पुलिस को  CEIR PORTAL  के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह  द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य / यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  जयराज कुबेर को अपने अधीनस्थ थाना क्षेत्रों में गुम मोबाइलों को ट्रेस कराने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम / अपराध) द्वारा उक्त गुम मोबाइलों को साइबर सेल ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी साइबर सेल उनि० श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल की टीम को लगाया गया। साइबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए माह जुलाई-दिसम्बर 2025 की अवधि मे CEIR PORTAL के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 736 मोबाइलों एवं टेबलेट को देश के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों से बरामद किया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 82 लाख रूपये है।

जिनमें आवेदक 1. लता कुशवाह- जो एक गृहणी हैं व इनके पति प्लम्बर हैं मेहनत मजदूरी कर मोबाइल 2 माह पहले ही किस्तों पर उठाया था जो किराना की दुकान पर सामान खरीदते समय मोबाइल गुम हो गया था। 2. विनोद सिकरवार जो विकलांग हैं और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर मोबाइल लिया था, हजीरा पर दूध लेने गये थे उसी दौरान इनका मोबाइल गिर गया था। 3. नवीन माँझी जो निर्धन परिवार से आते हैं और टमटम चलाकर अपने परिवार को पालन पोषण करते हैं। टमटम चलाते समय इनका मोबाइल ग्वालियर में कहीं गिर गया था। 4. किशन लाल-जिनकी अभी-अभी आर्मी में नौकरी लगी थी, और अचलेश्वर मंदिर पर दर्शन करते समय इनका मोबाइल गिर गया था। 5. पायल सोलंकी जो जीआरएमसी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और इंदौर से ग्वालियर बस से ग्वालियर आ रहीं थी ग्वालियर आकर जब मोबाइल देखा तो मोबाइल नही मिला, उनका मोबाइल गुम हो गया था। इसी प्रकार अन्य आवेदकगणों के मोबाइल भी गुम हुये थे जिस कारण सभी बहुत परेशान थे।

रविवार को अपना मोबाइल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त कर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं साइबर सेल की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा उन नागरिकों को भी प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदाय किये गये हैं जिनमें 01. किरन केन पत्नि विकास गुप्ता (डीएनएन न्यूज पत्रकार), 02. होतम सिंह कदम, 03 प्र०आर० विजय सिंह तोमर, 04. अरुण राजावत शामिल हैं, जिन्होने जागरुक नागरिक होने का कर्तव्य निर्वहन करते हुये लावारिस मिले मोबाइलों को साइबर सेल में आकर स्वयं जमा करा कर सराहनीय कार्य किया।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने साइबर सेल की टीम को किया जायेगा पुरस्कृत 

उक्त मोबाइलों को खोजने में प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी, उनि विश्वीर सिंह जाट, उनि रुबी भार्गव, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक, सोनू प्रजापति, शिवकुमार यादव, प्रदीप यादव, आशीष शर्मा, विपिन सिकरवार, देवेश शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।

क्या है? CEIR पोर्टल

सीईआईआर पोर्टल सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) भारत सरकार दूरसंचार विभाग का पोर्टल है।  CEIR-Sanchar Saathi की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लाक कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल को आसानी से खोजा जा सकेगा।

मोबाइल गुम होने पर पोर्टल पर ऐसे करें शिकायतः अगर अपका मोबाइल गुम या चोरी हो गया है तो सबसे पहले नजदीकी थाने जाकर शिकायत दर्ज करायें और अपनी सिम को संबंधित कंपनी से पुनः निकलवायें, इसके बाद सीईआईआर पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करें जिसमे थाना का शिकायती आवेदन, मोबाइल का बिल और अपना एक पहचान पत्र पॉर्टल पर अपलोड कर आवेदन ऑनलाइन जमा करें। उसके बाद आपको एक 18 अंकों की एक रिक्वेस्ट आईडी मिल जायेगी जिससे शिकायत की स्थिति का पता किया जा सकेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments