इनके क्लब में 25 लोगों की हो गई थी मौत, भारत सरकार ने इनके पासपोर्ट कर दिए थे निलंबित...
गोवा में नाइट क्लब अग्निकांड के बाद भारत से फरार हुए,लूथरा ब्रदर्स, थाईलैंड में हिरासत में लिए गए !
गोवा के एक नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी, इस अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स भारत छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे। उनका पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद थाईलैंड में उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि भारत सरकार ने लूथरा ब्रदर्स पर सख्त कार्रवाई करने और उनका पासपोर्ट कैंसिल करने की बात कही थी। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में इस अग्निकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच करने और आरोप तय होने के बाद आरोपियों को सख्त सजा देने की बात कही थी।
छह दिसंबर को हुई थी वारदात
गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में छह दिसंबर की रात अचानक आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस अग्निकांड में अबतक क्लब के 4 मालिकों में से एक को हिरासत में लिया गया है जो दिल्ली का रहने वाला है और उसका नाम अजय गुप्ता है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ऑफिस में गुप्ता से पूछताछ की गई और उसके बाद साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को गोवा पुलिस की 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है। पूछताछ में अजय ने बताया- मैं सिर्फ एक बिजनेस पार्टनर हूं और मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता।
भारत छोड़कर थाईलैंड भागे थे लूथरा ब्रदर्स
क्लब के दो मालिक और रिश्ते में सगे भाई, सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा क्लब में आग लगने के कुछ ही देर बाद दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे। इंटरपोल ने दोनों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है और भारत सरकार ने दोनों का पासपोर्ट कैंसिल कर दिया है। बता दें कि गोवा नाइट क्लब के एक अन्य मालिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, जो भारतीय नहीं, वह ब्रिटिश नागरिक हैं।










0 Comments