G News 24 : गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 25 की मौत,इनमें से 4 टूरिस्ट और 14 क्लब के स्टाफ थे !

 'भारी भीड़ जमा होने वाली थी, लेकिन पहले ही आग लग लगने से बच गई सैकड़ों जानें... 

गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 25 की मौत,इनमें से 4 टूरिस्ट और 14 क्लब के स्टाफ थे !

गोवा के उत्तरी इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में आग लग गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है। जान गंवाने वालों में तीन-चार पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा होटल में काम करने वाले लोगों की मौत हुई है। यहां काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की मानें तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। हालांकि, लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही घटना हो गई। इस वजह से ज्यादा टूरिस्ट हादसे का शिकार नहीं हुए। हादसा रात 11-12 बजे के बीच हुआ और इस समय क्लब में ज्यादा भीड़ नहीं थी। अगले 1-2 घंटे में भीड़ बढ़ने वाली थी। भीड़ होने पर हादसा और भयावह हो सकता था, ज्यादा टूरिस्ट हादसे का शिकार हो सकते थे।

स्थानीय लोगों ने क्या कहा? 

बिर्च के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने कहा, "यह घटना रात 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई। अचानक आग लग गई। मैं गेट पर था। यहां एक डीजे, डांसर आने वाले थे और बहुत भीड़ होने वाली थी।" जिस रेस्टोरेंट में आग लगी थी, उसके पास मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने कहा, "हमने एक जोरदार धमाका सुना। हमें बाद में पता चला कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी थी।" गोवा के स्थानीय निवासी ने बताया, "जब मैं घर जा रहा था, तो मैंने एक धमाका सुना। बाद में हमने देखा कि एम्बुलेंस मौके पर आ रही थीं। जब हम उस जगह पर पहुंचे, तो हमने देखा कि घटना पहले ही हो चुकी थी।"

क्लब में नहीं हो रहा था फायर सेफ्टी नियमों का पालन

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नाइटक्लब ने आग से सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया था। आधी रात के बाद बिर्च बाय रोमियो लेन में आग लगी। गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 25 किमी दूर अरपोरा गांव में यह लोकप्रिय पार्टी वेन्यू पिछले साल खुला था। सावंत ने कहा, "हम क्लब मैनेजमेंट और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद इसे चलाने की इजाजत दी।" सावंत ने कहा, "यह तटीय राज्य में टूरिस्ट सीजन के पीक टाइम में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।" मुख्यमंत्री ने कहा, "हम इस घटना की विस्तृत जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" गोवा पुलिस प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि आग सिलेंडर फटने से लगी।

रद्द होंगे कई क्लब के लाइसेंस

स्थानीय बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा, "सभी 23 शव परिसर से बरामद कर लिए गए हैं और बंबोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए हैं।" लोबो ने पत्रकारों को बताया कि दमकलकर्मी और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरी रात बचाव कार्य में लगी रहीं। लोबो ने कहा कि अधिकारी सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट करेंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। विधायक ने कहा कि कैलंगुट पंचायत सोमवार को सभी नाइटक्लबों को नोटिस जारी कर उनसे फायर सेफ्टी परमिशन देने को कहेगी। उन्होंने कहा कि जिन क्लबों के पास जरूरी परमिशन नहीं होगी, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।

पीएम ने मुआवजे का ऐलान किया

इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इस हादसे को लेकर गोवा पुलिस ने बताया कि नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के पास बर्च में भीषण आग लग गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 टूरिस्ट और 14 क्लब के स्टाफ मेंबर हैं। सात लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट जांच कर रहे हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ज्यादातर मौतें धुएं की वजह से दम घुटने से हुई हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments