G News 24 : प्रतिभागियों ने समावेशिता, एकता और जागरूकता का दिया संदेश

विश्व दिव्यांग दिवस पर विविध गतिविधियों के साथ हुआ भव्य आयोजन...

प्रतिभागियों ने समावेशिता, एकता और जागरूकता का दिया संदेश

ग्वालियर। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ग्वालियर द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर की 15 से अधिक शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के 650 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र की उपनिदेशक डॉ॰ पल्लवी राय ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकृष्ण आश्रम के सचिव कृष्णअमृतानंद जी महाराज एवं सहायक संचालक शशांक विरही उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित मार्च-पास्ट से हुआ। प्रतिभागियों ने अनुशासित एवं ऊर्जा से भरपूर मार्च करते हुए समावेशिता, एकता और जागरूकता का संदेश दिया। इसी के साथ अतिथियों द्वारा सलामी स्वीकार कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

मार्च-पास्ट के बाद प्रतिभागियों के लिए विभिन्न खेलकूद गतिविधियों—दौड़, रंगोली, वाची, व्हीलचेयर रेस सहित एवं अन्य खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मैदान में मौजूद दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।

कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं। समूह नृत्य, गीत, नाटिका और विशेष प्रस्तुतियों ने मंच पर रंग भर दिया। रमन शिक्षा समिति के बच्चों द्वारा प्रस्तुत "केसरी के लाल... गीत पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की, बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और कला को देखकर उपस्थित जनसमुदाय भावविभोर हो उठा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की अमूल्य शक्ति है जिन्हें मुख्य धारा में जोड़ना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 विश्व दिव्यांग दिवस समाज में समान अवसर, अधिकार, सशक्तिकरण और संवेदनशीलता के महत्व की याद दिलाता है। विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से दिव्यांगजन को मुख्यधारा में आगे बढ़ने का मजबूत अवसर मिलता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता और गर्व स्पष्ट झलक रहा था। कार्यक्रम का सफल संचालन रमन शिक्षा समिति के‌ सदस्य धर्मेंद्र ख्याति सेंगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हरिओम गौतम, रामधुन सिंह राठॊर, राहुल सिकरवार, मनीष कॊशिक, शर्मिला शर्मा, सॊरभ गर्ग, हिमांशु माहॊर, रामदास माहॊर, कमल बाथम विशेष रूप से उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments