G NEWS 24 : पुरानी रंजिश पर बंदूक से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हजीरा पुलिस की फरार इनामी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही...

पुरानी रंजिश पर बंदूक से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) विदिता डागर द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाने के लंबित प्रकरणों में वांछित फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को थाना के अप.क्र.- 243/25 धारा 109,296,3(5) बीएनएस के प्रकरण में वांछित फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। 

दौरान विवेचना आज दिनांक 18.12.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार इनामी आरोपी योगेश राजावत उर्फ अंशु भारत पेट्रोल पंप के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिआ का एक व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम योगेश राजावत उर्फ अंशू पुत्र रन सिंह राजावत उम्र 30 साल निवासी शिवनगर गदाईपुरा हजीरा ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये संदिग्ध से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसके अपराध घटित करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी को थाना हजीरा के अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण व उसके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

फरियादी धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी इंद्रानगर चार शहर का नाका ग्वालियर ने थाना हजीरा में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 22.06.2025 की रात को वह लूटपुरा की गली के पास अपने दोस्त सुरेन्द्र राठौर व नरेन्द्र सिकरवार के साथ खड़ा था तभी वहां पर एक काले रंग की थार गाड़ी रुकी उक्त गाड़ी में से राघवेन्द्र सिंह तोमर, लाला शिवहरे, योगेश राजावत तीनों रायफल व बंदूक लिये उतरे इन लोगां से मेरी पुरानी दुश्मनी चल रही है, मुझे देखते ही राघवेन्द्र सिंह तोमर ने मुझे जान से मारने की नियत से रायफल से गोली मारी तो मैं नीचे गिरते हुये अपना बचाव कर गली की तरफ भागने लगा तभी लाला शिवहरे, योगेश राजावत ने अपने पास लिये बंदूक से मेरे ऊपर 03-04 फायर किये उसी समय इनके दो अन्य साथी और आ गये जो मेरे पीछे दौड़ लगाते हुये बोले कि खत्म कर दो बचना नही चाहिये। इन लोगों ने मुझे जान से मारने की नियत से 02-03 फायर और किये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में अप.क्र.- 243/25 धारा 109,296,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments