G News 24 : बिना नंबर के ट्रेक्टर ट्रालियों और डम्फरों की शक्ल में धडल्ले से हाईवे पर दौड रही है मौत !

 डंपर और ट्रेक्टर चालकों को ना तो पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का...

बिना नंबर के ट्रेक्टर ट्रालियों और डम्फरों की शक्ल में धडल्ले से हाईवे पर दौड रही  है मौत !

ग्वालियर। सड़कों पर बिना नंबर के ट्रेक्टर ट्रालियों और डम्फरों की शक्ल में साक्षात् मौत दौड़ रही है। कोई इसे रोकने की हिमाकत नहीं कर प् रहा है। यूं तो वाहनों को खरीदते समय इनका नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन के साथ ही बनाकर दिया जाता  है लेकिन दो नंबर में  रेत गिटटी का परिवहन करने वाले डंपर तथा ट्रेक्टर ट्रालियों को बिना नंबर के धडल्ले से सड़कों पर दौडते हुये देखा जा सकता है। इन डंपर ट्रेक्टर चालकों को ना तो पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का । बस इन्हें तो  अपने वाहन को ओवर लोड कर धडल्ले से सडकों पर भगाना है चाहे उससे हादसा हो जाये और सामने वाले की जान ही चली जाये। 

इन दिनों हाइवे की सडकों पर बिना नंबर के डंपर और ट्रेक्टर ट्रालियों को देखा जा रहा है। इन ट्रेक्टर चालकों ने ना तो अपनी ट्राली के पीछे कोई साइन लाल रंग के चमकने वाले स्टीकर लगाये है और ना ही नंबर प्लेट लगवाई है। इससे कई बार सडकों पर तेज गति से चलने और ओवरलोड रेत गिटटी भरने के कारण इन डंपर चालकों द्वारा सडकों पर हादसा भी कर दिया जाता है। इन हादसों में कई राहगीरों छोटे वाहन चालकों की जान तक चली गई है।

उधर इन डंपर और ट्रेक्टर ट्राली चालकों पर ना तो आरटीओ द्वारा कोई शिकंजा कसा जा रहा है और ना ही पुलिस द्वारा । हां यह डंपर और ट्रेक्टर चालक पुलिस की जेब गरम करते रहते है इसी के चलते वह धडल्ले से महानगर से लेकर हाइवे पर फर्राटा रूप से भागते नजर आते है। इन डंपर और ट्रेक्टर ट्राली चालकों द्वारा ओवरलोड रेत या गिटटी भरने से हाइवे की सडकें एक साइड की धंस तक गई है । इससे नेशनल हाइवे अथोरिटी और इंडिया से लेकर ग्रामीणों को जरूर परेशानी होती है और उन्हें समय से पहले अपनी सडकों को दुरूस्त करने के लिए कार्य करना पडता है। वहीं डंपर चालक जब रेत या गिटटी की डिलेवरी देने जाते है तो वह पहले ही उन थानों की गलियों से निकलते है जहां पुलिस कर्मी रास्ते में खडा ना मिले। वह तो जल्द ही अपना डंपर अनलोड कर तत्काल मौके से निकल लेते है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments