G NEWS 24 : विश्व एड्स दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बाधाओं पर विजय एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव...

विश्व एड्स दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर। मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर महविद्यालया मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम को करने का उद्देश्य विश्व में बढ़ रहे एचआईवी संक्रमण को केवल और केवल जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है क्योंकि इस माहवारी का किसी भी प्रकार का कोई भी चिकित्सकीय इलाज संभव नहीं है। अतः विश्व को विनाश से बचने के लिए यह आवश्यक है कि ऐसी भयावे बीमारी के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा सके, ताकि इसके संक्रमण से बचा जा सके। विश्व एक दिवस पर महाविद्यालय की इकाई द्वारा डॉ. शीतल जैन एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सपना दुबौलिया ने विद्यार्थियों को जागरूक किया। 

कहा जाता है कि किसी भी देश की नीम और भविष्य उस देश के युवा ही होते हैं यदि रोग मुक्त देश चाहते हैं तो सबसे पहले उस रोग के लिए उस देश के युवाओं को जागरूक करना चाहिए इसीलिए पूरे विश्व भर में 1988 से 1 दिसंबर को इसे एड्स दिवस के रूप में मनाया जाने लगा ताकि प्रतिवर्ष हम नागरिकों को यह याद दिला सके कि यह एक लाइलाज़ बीमारी हैं यह दिन हमें याद दिलाता है कि एचआईवी अभी वैश्विक स्तर पर बड़ी चुनौती है और जागरूकता समय पर जांच इलाज और कलंक मिटाने की भी जरूरत है। भारत में स्थिति पहले के समय से काफी सुधार आत्मक है लेकिन फिर भी हमें सतर्कता की आवश्यकता है

2010 से 2024 तक भारत में एचआईवी के नए मामलों में लगभग 49 परसेंट कमी आई है और एड्स संबंधित 81 परसेंट मृत्यु दर में गिरावट आई है यदि समय पर जांच होती है और कोई व्यक्ति एचआईवी पॉजीटिव पाया जाता है तो उसका इलाज इस हद तक होता है कि रोग क़ो वही पर रोका जा सकता है किंतु खत्म नहीं किया जा सकता तथा वह संक्रमण किसी अन्य में न फैले इसका भी ध्यान दिया जा सकता है इस माहवारी का केवल एक ही इलाज है और वह है जागरूकता। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने जिज्ञासाओं को देखते हुए अनेक प्रश्न किए जिनका सहजता से डॉ. शीतल एवं डॉ सपना सहायक प्राध्यापक माधव विधि महाविद्यालय ने उत्तर दिये यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई द्वारा आयोजित किया गया था। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments