G NEWS 24 : अब अधिक तेज व सुगमता से चल सकेगा आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे

85 किलो मीटर की दूरी में तीन एन्ट्री व तीन ही एक्जिट प्वाइंट बनेंगे...

अब अधिक तेज व सुगमता से चल सकेगा आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे

ग्वालियर। आगरा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे में आगरा ग्वालियर की 85 किलो मीटर की दूरी में तीन एन्ट्री व तीन ही एक्जिट प्वाइंट बनेंगे। मात्र तीन एन्ट्री और एक्जिट होने से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर यातायात अधिक तेज व सुगमता से चल सकेगा। एनएचएआई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिये जल्द ही कार्य की शुरूआत करेगा। आगरा ग्वालियर के मध्य यह तीन एन्ट्री व एक्जिट ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे नूराबाद - मालनपुर, धौलपुर राजाखेड़ा - आगरा व दिमनी पर बनेंगे। 

इसके अलावा इस एक्सप्रेस वे पर अन्य कहीं से एन्ट्री व एक्जिट नहीं होगा जिससे यातायात स्थानीय यातायात की वजह से बाधित नहीं होगा और एक्सप्रेस वे के किनारे कहीं भी स्थानीय बाजार भी नहीं लग सकेंगे। इस सबका फायदा यह होगा कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर यातायात ज्यादा तेज व सुगमता से गुजर सकेगा। 

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे ग्वालियर से शुरू होकर आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्ट कर दिया जायेगा, ताक ग्वालियर से दिल्ली नोएडा जाने वाले वाहन 2 घंटा 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी कर सकें। 

इसके एक्जिट व एन्ट्री प्वाइंट से पुराना ग्वालियर आगरा राजमार्ग व भिंड ग्वालियर इटावा राजमार्ग को भी कनेक्ट किया जायेगा, ताकि वाहन चालकों को अपने गंतव्य के लिये असुविधा न हों। यहां बता दें कि ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर व आगरा में भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई अब लगभग पूर्णता की ओर है। 

भू अर्जन के लिये निर्धारित राशि 238 करोड़ रूपये में से 117 करोड़ रूपये वितरित किये जा चुके हैं। आगरा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की कुल दूरी ग्वालियर से आगरा तक 85 किलोमीटर की रह जायेगी। अभी आगरा ग्वालियर में यात्रा का समय ढाई से तीन घंटे है जो घटकर मात्र 45 मिनट का रह जायेगा। यह एक्सप्रेस वे 6 लेन होगा। इसी के साथ इसे यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्ट किया जा रहा है, वहीं आगरा के लिये बायपास भी बनाया जायेगा, जिसमे आगरा मात्र 10 मिनट में पास हो सकेगा।

आगरा ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे 85 किलोमीटर की दूरी में तीन स्थानों पर ही वाहनों के आवागमन व कनेक्ट के लिये खुलेगा। इसके स्थान व मार्ग चिन्हित कर लिये गये हैं - उमाकांत मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई ग्वालियर

Reactions

Post a Comment

0 Comments