G NEWS 24 : अतिक्रमण चिन्हीत किए जाने हेतु सर्वे दल का हुआ गठन

चौड़ीकरण कार्य में व्यवधान न आये इसलिए...

अतिक्रमण चिन्हीत किए जाने हेतु सर्वे दल का हुआ गठन

ग्वालियर। नाका चन्द्रबदनी चौराहे से विक्की फैक्ट्री चौराहा तक प्रस्तावित सड़क चौडीकरण के संबंध में विभिन्न स्थानों पर अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को चिन्हीत किये जाने के संबंध में सर्वे दल का गठन किया गया है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार नाका चन्द्रबदनी चौराहे से विक्की फैक्ट्री चौराहा तक प्रस्तावित सड़क चौडीकरण के संबंध में भ्रमण के दौरन विभिन्न स्थानों पर अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण पाया गया। अतिक्रमण के कारण सडक चौड़ीकरण कार्य में व्यवधान आना संभावित है। 

उक्त सडक चौड़ीकरण मार्ग को दृष्टिगत रखते हुए अतिक्रमण के संबंध में सर्वे दल का गठन किया गया है। जिसमें प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग खण्ड क्रमांक 01 दीपक गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक क्षेत्र कार्यालय क्रमांक 13 प्रगति गोस्वामी, पटवारी नगर निगम अनूप परमार एवं राजस्व कर संग्रहक क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 भूपेन्द्र गुर्जर रहेगें। उक्त सर्वे दल के सदस्य वर्णित स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण के संबंध में प्रतिवेदन 03 दिवस में प्रस्तुत करेंगे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments