G NEWS 24 : पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर 1 लाख रूपये की अवैध कच्ची शराब व एक मोटर सायकिल की ज़ब्त

थाना पनिहार पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही...

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर 1 लाख रूपये की अवैध कच्ची शराब व एक मोटर सायकिल की ज़ब्त

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 09.12.2025 को थाना प्रभारी पनिहार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि तिघरा पहाड़ी कंजर डेरों पर कच्ची हाथ भट्टी की अवैध शराब को विक्रय किया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/अपराध) ग्वालियर सुमन गुर्जर द्वारा थाना पनिहार पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी ग्रामीण चन्द्रभान सिंह चडार के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पनिहार प्रशिक्षु डीएसपी अन्नपूर्णा सिरसाम के नेतृत्व में थाना पनिहार पुलिस टीम, थाना प्रभारी गिरवाई निरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह यादव, थाना प्रभारी आरोन उनि अभिनव शर्मा व थाना घाटीगांव से उनि शिवसिंह गुर्जर मय थाना बल के पुलिस टीमों को मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु तिघरा पहाड़ी कंजर डेरा पर दबिश देने हेतु पुलिस की चार टीमें बनाकर जंगल में चारों दिशा में अलग-अलग सर्चिग हेतु रवाना किया गया। 

इसी दौरान थाना पनिहार पुलिस की एक टीम द्वारा सचिंग के दौरान तिघरा पहाड़ी पर फॉरेस्ट प्लांटेशन के पास जंगल में कुछ ड्रम, कैन और एक मोटर सायकल के साथ संदिग्ध अवस्था में एक युवक दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकुर कंजर पुत्र कमलेश कंजर उम्र 21 साल निवासी ग्राम तिघरा कंजर डेरा थाना पनिहार जिला ग्वालियर का होना बताया। मौके पर रखे नीले रंग के पांच प्लास्टिक के ड्रम, दो प्लास्टिक की कैनों के ढक्कन खोलकर चेक किया तो उनमें देशी हाथ भट्टी की बनी करीबन 1000 लीटर कच्ची शराब भरी हुई मिली।

पकड़े गये आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीच पाया जाने से मौके पर आरोपी अंकुर कंजर के कब्जे से नीले रंग के प्लास्टिक के पांच ड्रमों में भरी करीबन 1000 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब कीमती करीबन 01 लाख रुपये एवं हीरो सीडी डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक एमपी-07-जेडडी-2919 व एक प्लास्टिक का हेण्डपंप मच लेजम के विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध थाना पनिहार पर अपराध क्र. 119/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अवैध शराब के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments