G NEWS 24 : खुरैरी से गुहीसर तक पूरी चौड़ाई में बनाएं सड़क : कलेक्टर

श्रीमती चौहान ने किया निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का औचक निरीक्षण...

खुरैरी से गुहीसर तक पूरी चौड़ाई में बनाएं सड़क : कलेक्टर

ग्वालियर। ग्वालियर शहर से जुड़े खुरैरी से भिण्ड जिले की सीमा तक निर्माणाधीन सड़क निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप पूरी चौड़ाई में बनाई जाए। सड़क की चौड़ाई कम नहीं होना चाहिए। साथ ही सड़क की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने रविवार को इस सड़क का औचक निरीक्षण किया। ज्ञात हो ग्वालियर शहर से जुड़े खुरैरी से बिजौली – गुंधारा – जिगिनिया होते हुए भिण्ड जिले की सीमा में स्थित ग्राम गुहीसर तक लगभग 31 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क के निर्माण के लिये सरकार द्वारा 85 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि मंजूर की गई है। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क की चौड़ाई में बाधा बन रहे अतिक्रमण जल्द से जल्द हटवाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तेजी के साथ सड़क का काम पूर्ण करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खुरैरी – बिजौली – गुंधारा - जिगनिया मार्ग के शुरूआती प्वॉइंट से लेकर निर्माणाधीन फोर लेन मार्ग पर जो अतिक्रमण सामने आ रहे हैं, उन्हें सूचीबद्ध कर नगर निगम एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से नोटिस देकर एक हफ्ते के भीतर अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि मार्ग में पड़ने वाले गाँवों के घरों से निकल रहे पानी को नाली के माध्यम से उचित जगह पर निकासी कराएं। 

कलेक्टर ने गणेशपुरा तिराहे पर मार्ग के दोनों ओर नाली बनाने से रोक रहे भू-स्वामियों को समझाएं और नाली का काम जल्द से जल्द शुरू कराएं। उन्होंने फोरलेन मार्ग पर बिजली के पोल एवं ट्रांसफार्मर डिवाइडर पर शिफ्ट कराएं। साथ ही सुरक्षा जाली भी लगाई जाए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम सोनी में राई मार्ग पर आवागमन सुगम बनाने के लिये इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान नरेश गुप्ता व अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग ओएन शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments