G News 24 : पुलिस चौकी नशे से धुत बदमाश ने की तोड़फोड, सीसीटीवी से पकड़ा आरोपी !

 चौकी में रखे सभी उपकरण बुरी तरह से तोड़ दिये...

 पुलिस चौकी नशे से धुत बदमाश ने की तोड़फोड, सीसीटीवी से पकड़ा आरोपी !

ग्वालियर। बदमाशों के हौंसले कितने बुलन्द है कि  गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात गोला का मंदिर स्थित यातायात पुलिस चौकी में एक बदमाश ने डंडे से तोड़फोड कर उत्पात मचाया। उसने चौकी में रखे सभी उपकरण बुरी तरह से तोड़ दिये। आपको बता दें कि गोला का मंदिर चौराहो पर अस्थाई यातायात पुलिस चौकी यातायात को नियंत्रण के लिये बनाई गयी थी। 

चौकी में यातायात पुलिस के उपकरण रखे जाते हैं। शुक्रवार की सुबह जब चौकी प्रभारी एएसआई विलियम तिर्की ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चौकी का पूरा सामान बुरी तरह से टूट चुका था। चौकी में कांच बिखरा था और 10 कुर्सियां, 2 टेबिल, 20 बेटन लाइट, एक पंखा और 4 ट्यूब लाइट्स सहित अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त थे। चौकी रातभर खाली थी क्योंकि ऊर्जामंत्री के भतीजे की शादी के चलते लगातार वीआईपी ड्यूटी चल रही थी।

सीसीटीवी से पकड़ाया बदमाश

पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा गवाहों के आधार पर आरोपी की पहचान की। यह चंदनपुरा निवासी मोनू खटीक था। आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर हवालात भेज दिया गया। गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घटना के समय नशे में था। नशे की हालत में उसने अपना गुस्सा चौकी पर निकाल दिया और यह तोड़फोड़ की। पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी में हुए नुकसान का ब्योरा तैयार किया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments