डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के रूट का पुनः करें निर्धारण...
अपर आयुक्त ने की स्वच्छता की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्वालियर। अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वार्डों में जिन वार्डों में डोर टू डोर वाहन संग्रहण का रूट पुनर्निर्धारण किया जाना है, उन पर डब्ल्यूएचओ द्वारा सही रूट बनाए जाएं, जिससे कोई भी घर छूटे न। बैठक में मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान, दीपेन्द्र सेंगर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी गौरव सेन सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारी, डब्ल्यूएचओ एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता की समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त टी.प्रतीक राव ने बताया कि 30 ऐसे वार्ड हैं, जहां डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु रूट रिमेपिंग की जानी है, जिसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठकर चर्चा की गई तथा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अब रूट की इस प्रकार से मैपिंग करें कि कोई भी घर कचरा संग्रहण के दौरान छूट न जाए। इसके साथ ही बैठक में बीट के पुनः निर्धारण को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें इस प्रकार कर्मचारियों की बीट निर्धारण करने के निर्देश दिए गए कि जिस बीट में जो कर्मचारी तैनात हो उसी के पास झाडू लगाने एवं हाथ ठेले की व्यवस्था हो ताकि वह झाडू लगाने के उपरांत तत्काल कचरे की ढेरी उठा सके।
इसके साथ ही अपर आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन सुबह डब्ल्यूएचओ अपने क्षेत्र के सफाई कर्मियों से पूरी जानकारी लें तथा उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी करें। उन्होंने कहा कि प्रातः 9 बजे के बाद कहीं भी कचरा नहीं दिखना चाहिए। डिवाडर किनारे धूल न दिखे, बल्क वेस्ट जनरेटर का सर्वे शीघ्र पूर्ण करें तथा डोर टू डोर गाडियां ट्रांसफर स्टेशन पर अपनी क्षमतानुसार पूर्ण भरकर जाएं। इसके साथ ही व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखें।










0 Comments