G News 24 : नगर विकास संबंधी समीक्षा बैठक में कई योजनाओं की प्रगति पर हुई विस्तृत चर्चा !

 अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से नगर विकास को लेकर चर्चा  ...

नगर विकास संबंधी समीक्षा बैठक में कई योजनाओं की प्रगति पर हुई विस्तृत चर्चा !

ग्वालियर। अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के सभी नगर निगमों के आयुक्त एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के साथ ही नगर निगम की ओर से अपर आयुक्त टी प्रतीक राव, प्रदीप तोमर, मुनीष सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित  जनकार्य, पी एच ई, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) की प्रगति एवं अमृत योजना के कार्यों की स्थिति की चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन, डिमांड एवं बकाया वसूली की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अर्बन चौलेंज फंड की प्रगति एवं वर्षा कालीन योजना एवं रोड रेस्टोरेशन स्टेटस से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में नगर निगम से संबंधित योजनाओं एवं प्रोजेक्ट्स की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई तथा आवश्यक निर्देश जारी किए गए। विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित कार्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जाए और अगली समीक्षा बैठक हेतु प्रगति रिपोर्ट तैयार रखी जाए। वहीं नगर निगमों को यह भी निर्देश दिए गए कि वे बैठक में प्रस्तुत की गई प्रेजेंटेशन एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर आगामी कार्ययोजना को और सुदृढ़ करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments