थाना इंदरगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही...
चरित्र शंका में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार !
ग्वालियर। खटीक मोहल्ला,रोशनीघर रोड, जिला ग्वालियर के फरियादी तरुण मौर्य पुत्र धर्मेन्द्र मौर्य ने थाना इन्दरगंज में रिपोर्ट लेख कराई कि वह पार्सल डिलीवरी का कार्य करता है। उसकी मां रेनू मौर्य स्कूल में काम करती थीं, जिस बात को लेकर उसके पिता धर्मेन्द्र मौर्य उसकी मां पर चरित्र संदेह करते हुए प्रायः विवाद करते थे और उन्हें स्कूल में कार्य करने से मना करते थे। दिनांक 10.12.2025 को रात्रि लगभग 09ः30 बजे वह अपने घर पहुंचा तो उसकी दादी कलावती और बहन मानशी उर्फ परी रोते हुए मिलीं, जिन्होंने बताया कि उसके पिता धर्मेन्द्र ने उसकी माँ को मार दिया है।
जब मैने कमरे में जाकर देखा तो पिता हाथ में लकड़ी की मोगरी लिए उसकी माँ रेनू मौर्य के सिर पर मार कर रहे थे, जिससे उनके सिर से खून बह रहा था। मैने अपने पिता को पकड़ने का प्रयास किया, किंतु वह उससे छूटकर मौके से भाग गया। अपनी माँ को ट्रामा सेंटर, जे.ए.एच. लेकर गया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 239/25 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) ग्वालियर श्रीमती अनु बेनीवाल को थाना इंदरगंज पुलिस की टीम बनाकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी इन्दरगंज रोबिन जैन के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर के नेतृत्व में पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
पुलिस को आरोपी धर्मेन्द मौर्य की जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना का आरोपी धर्मेन्द्र मौर्य अपने घर खटीक मोहल्ला पर है, सूचना सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश की गई तो खटीक मोहल्ला में आरोपी घर पर लोअर, टीशर्ट पहने मिला, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा और उसका नाम व पता पूछा तो अपना नाम धर्मेन्द मौर्य पुत्र रामदास उम्र 48 साल निवासी खटीक महोल्ला रोशनी घर रोड इदरगंज का होना वताया और उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर पुलिस द्वारा अचलेश्वर मंदिर रोड़ के सामने पहुंचकर घटना में प्रयुक्त लकड़ी की खून लगी मोगरी पेड़ के पास से जप्त की जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर, उपनिरी. यशपाल सिंह भदौरिया, प्र.आर. रामवायू, प्र.आर. रामनिवास गुर्जर, प्र.आर. गिरीश पाल, आर. पंकज तोमर, आर भुवनेश्वर जदौन, आर. कुजविहारी, आर. विनोद, आर. राजवीर कौरव, आर. नीरज यादव, मआर, शिवानी सिकरवार, म.आर. लक्ष्मी चौहान, चालक प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही है।










0 Comments