सिंधिया संचार मंत्री ग्वालियर से,लेकिन 5जी की सेवा ग्वालियर को नहीं ...!
BSNL देशभर के 10 से 12 बड़े शहरों में अपनी 5जी सर्विस इस माह से करेगा शुरू !
ग्वालियर / भोपाल। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देशभर के 10 से 12 बड़े शहरों में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर रहा हैं। लेकिन केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृहनगर में ही यह सुविधा शुरू नहीं हो रही है, जिस कारण ग्वालियर चंबल अंचल के बीएसएनएल मोबाइल धारक निराश हैं। 5जी की सर्विस इस दिसंबर माह के अंत तक बड़े प्रमुख शहरों में चालू होगी।
ग्वालियर चंबल अंचल को बीएसएनएल की 5जी सर्विस का लाभ नहीं मिल पायेगा, जबकि ग्वालियर चंबल संभाग में बीएसएनएल का व्यापक नेटवर्क, मोबाइल टावर से लेकर 5जी के उपकरणों के लिये संरचना भी उपलब्ध है, यहां 4जी की सर्विस चल भी रही है। 5जी सेवा के लिये ग्वालियर चंबल अंचल में मात्र कुछ इक्यूपमेंट में ही बदलाव करना होगा, जिससे ग्वालियर चंबल संभाग में आसानी से 5जी सेवा का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकता था।
5जी होने से ग्वालियर में बीएसएनएल के नेटवर्क में व्यापक सुधार होता, डाटा नेटवर्क की स्पीड बढ़ती और इंटरनेट भी तेज होता, जिससे डाउनलोड अपलोड में ग्राहकों को बेहद गुणात्मक सुधार मिलता। अभी 4जी होने से बीएसएनएल उपभोक्ता इंटरनेट स्पीड को लेकर परेशान रहते है, जबकि ग्वालियर चंबल संभाग में अन्य सभी कंपनियां 5जी की सेवा दे रही है। बीएसएनएल उपभोक्ता इसी कारण बीएसएनएल छोड़कर अन्य कंपनियों से जुड़ रहे हैं।
ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों का कहना है कि केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस ओर ध्यान देेकर ग्वालियर चंबल अंचल में 5जी की सर्विस शुरू कराना चाहिये। क्योंकि उनके पिता कैलाशवासी माधवराव सिंधिया ने अपने रेल मंत्रीत्व काल में जिस तरह ग्वालियर को रेलवे सुविधाओं से परिपूर्ण कर ग्वालियर का नाम देश में गौरवान्वित किया था, वह आज भी अंचल के लोगों को स्मरण हैं। इसी क्रम में लोगों ने अपेक्षा की है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने पिता की तर्ज पर ग्वालियर को अपने मंत्रालय की सेवा से समृद्ध करेंगे।










0 Comments