G News 24 : नेता ने कार से 5 लोगों को रौंदा जिसमें 2 की मौत,आरोपी के हिरासत से भागने पर पीड़ित हैं आक्रोशित !

 पुलिस हिरासत से भागा आरोपी तो लोगों ने किया चक्काजाम...

नेता ने कार से 5 लोगों को रौंदा जिसमें 2 की मौत,आरोपी के हिरासत से भागने पर पीड़ित हैं आक्रोशित !

मुरैना। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पोरसा में बीजेपी नेता ने कार से घर के बाहर अलावा ताप रहे 5 लोगों को कुचल दिया। देर रात ग्वालियर में भर्ती 2 घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 500 से अधिक लोग इकट्ठा हो गये। चक्काजाम के चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। घटनास्थल पर एसडीएम रामनिवास सिकरबार, एसडीओपी रवि भदौरिया, अम्बाह थाना टीआई सत्येन्द्र कुशवाह समेत पुलिसबल मौके पर मौजूद है। परिजन और ग्रामीणों ने हाईवे के बीच मोटरसाईकिल लगा रखी है। पुलिस अफसर मौके पर पहुचे और बाइक हटाने के लिये कहा जिस पर परिजन बहस करने लगे।

आरोपी को पकड़ कर लगाई पिटाई

एक्सीडेंट के बाद कार चला रहे आरोपी बीजेपी नेता को पकड़ लिया और जमकर पीटा, इसकेबाद पुलिस के हवाले कर लिया। हालांकि कुछ ही देर में आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला। आक्रोशित लोगों ने इसके विरोध में हाइवे पर लगभग 20 मिनट तक जाम लगाया और पुलिस पर आरोपी को भागने के आरोप लगाये।

एक्सीडेंट में रामदत्त राठौर 65, और अर्णव उर्फ अन्नू लक्षकार 11, गंभीर रूप से घायल थे। दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार की दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव पोरसा लाये जायेंगे। जहां अंतिम संस्कार किया जायेगा। हादसे में घायल कमलेश राठौर और अभिषेक तोमर उपचार जारी है। इन दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments