G NEWS 24 : छापामार कार्रवाई में 2 दुकानों से घरेलू गैस के 40 सिलेण्डर जब्त !

जन-सुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई...

छापामार कार्रवाई में 2 दुकानों से घरेलू गैस के 40 सिलेण्डर जब्त !

ग्वालियर। जन-सुनवाई में प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खाद्य विभाग की टीम द्वारा चार हजीरा, शहर का नाका व रसूलाबाद क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर 2 दुकानों से घरेलू गैस के 40 सिलेण्डर जब्त किए हैं। 2 दुकानें सील्ड की गई हैं। साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं रसोई गैस से संबंधित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। 

मंगलवार को  हजीरा चार शहर का नाका रसूलाबाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग और अवैध भंडारण किया जा रहा है। इस शिकायत पर कलेक्टर  ने तत्काल खाद्य विभाग की टीम को कार्रवाई के लिये भेजा। चार शहर का नाका क्षेत्र में खिलौना टेंट हाउस के सामने स्थित राजपूत गैस रॉ मटेरियल से सिलेंडर के अवैद्य रूप से भण्डारित रसोई गैस के 11 गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं। 

इस परिसर में संचालित अन्य 2 दुकानें बंद कर दुकान संचालक भाग गए। इन दुकानों को जाँच के लिये सील किया गया है। इसी तरह इस क्षेत्र में स्थित मनीष ट्रेडर्स के परिसर से अवैध रूप से भण्डारित 29 सिलेंडर जप्त किए गए हैं। इस प्रकार दोनों परिसरों से कुल 40 सिलेंडर जप्त किए गए एवं दो दुकानें सील की गई हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments