G News 24 : अटल जी की 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी, दूर से ही नजर आएगा अटल स्मारक !

 अगली जयंती तक ही अटल स्मारक का निर्माण पूर्ण हो पाएगा...

अटल जी की 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी, दूर से ही नजर आएगा अटल स्मारक !

ग्वालियर। ग्वालियर के सुपुत्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सिरोल पहाड़ी पर बन रहे अटल स्मारक का निर्माण अटलजी की अगली जयंती पर ही पूर्ण हो पाएगा। प्रथम चरण फिलहाल 65%  तक काम हो चुका है। इस स्मारक पर लाल पत्थर लगाया जा रहा है। लाल पत्थर लगाने का काम 10% ही हुआ है। 25 दिसंबर को अटलजी की जयंती है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस बार अटलजी की जयंती से पहले ही प्रथम चरण का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।

दो चरण में होगा काम

यह प्रोजेक्ट 2 चरणों में पूरा होना है। पहले चरण में भवन निर्माण के साथ ही अटल जी की 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होना है। इसके लिए पेडेस्टल बन रहा है। वहीं प्रतिमा की स्थापना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रतिमा स्मारक के आगे स्थापित होगी, वह दूर से ही नजर आएगी।

अटल जी की प्रतिमा के निर्माण पर 40 लाख रुपये तथा अटल स्मारक के प्रथम चरण में 20 करोड़ रुपये खर्च होना है। प्रथम चरण के निर्माण के बाद ही यह स्मारक दूर से पुराने संसद भवन की तरह नजर आएगा। हालांकि गलियारों के निर्माण के बाद इसकी झलक दिखने लगी है। प्रथम चरण में म्यूजियम, लाइब्रेरी सहित अन्य निर्माण कार्य किए गए हैं।

इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के निर्माण के लिए मिलने वाली राशि विलंब से मिलने के कारण यह प्रोजेक्ट काफी लेट हो चुका है। यहां बन रहे संग्रहालय में अटलजी से जुड़ी वस्तुओं का संग्रह किया जाएगा, जिससे कि यहां आने वाले लोग अटलजी के जीवन से परिचित हो सकें और उससे प्रेरणा ले सकें।इस स्मारक के निर्माण के लिए अटलजी की जयंती पर 2022 में सिरोल पहाड़ी पर शासन द्वारा जमीन आवंटित की गई थी। जहां 2 भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इन दोनों को एक कॉरिडोर से जोड़ा है। यह कॉरिडोर दूर से संसद भवन की तरह नजर आता है।

अटल स्मारक तक जाने के लिए सिरोल रोड से जो मार्ग है, वहां अभी कच्ची सड़क है। यहां पक्की सड़क बनना है। वहीं सिरोल रोड से डीबी सिटी की ओर जाने वाली जिस लिंक रोड के पास पहाड़ी पर यह स्मारक बना है, वहां रास्ते में लाइट भी नहीं है। यही नहीं डीबी सिटी को जाने वाली रोड पर तो अब तक खंभे भी नहीं लग पाए हैं। वहीं इस सड़क का थोड़ा सा हिस्सा भी चार साल में नहीं बन पाया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments