G News 24 : दिल्ली में लाल किले के समीप हुए विस्फोट के बाद,ग्वालियर में एहतियात बतौर पूरी सतर्कता !

 रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड व महाराज बाड़ा आदि सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों का जिला प्रशासन की टीम अलर्ट ...

दिल्ली में लाल किले के समीप हुए विस्फोट के बाद,ग्वालियर में एहतियात बतौर पूरी सतर्कता !

ग्वालियर। सोमवार की शाम दिल्ली में लाल किले के समीप हुए विस्फोट के बाद जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा ग्वालियर जिले में एहतियात बतौर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम सहित जिला प्रशासन  व पुलिस के अन्य अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।

खासतौर पर ग्वालियर शहर में  रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों एवं महाराज बाड़ा सहित अन्य व्यस्ततम बाज़ारों का जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त दलों ने बारीकी से जायजा लिया। इसके अलावा ढाबों, होटलों, गेस्ट हाउस इत्यादि पर भी नज़र रखी जा रही है। एहतियात बतौर जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह सतर्क व मुस्तैद देखी गई कैमरे की नजर से आप भी देखिये, डरने या पैनिक होने की जरूरत नहीं है बस, सतर्क रहिये ...





Reactions

Post a Comment

0 Comments