स्टेशन रोड थाना इलाके के अम्बाह बाईपास रोड पर ...
सड़क पर दौड रही बाजरे की करब से भरी ट्रॉली में लगी आग, स्थानीय लोगों के सहयोग से बुझी आग !
मुरैना। स्टेशन रोड थाना इलाके के अम्बाह बाईपास रोड के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली में भरी बाजरे की करब में आग लगगयी। आग लगने पर किसान घबरा गया। लेकिन स्थानीय लोगों की सहायता से आग विकराल रूप लेने से पहले काबू पा ली गयी। अगर समय पर आग पर काबू नहीं होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। अम्बाह बाईपास रोड की अधिकांश नयी बस्ती में बिजली की सप्लाई विभाग की ओर से केवल कुछ इलाकों में ही की गयी है। शेष इलाके में स्थानीय लोगों ने लम्बी दूरी के तार खुले रूप में डाल रखे हैं। इन खुले तारों से आये दिन घटनायें घटित होती है। कई बार पशु भी इसकी चपेट में आते हैं।
पालतू पशुओं के लिए ले जा रहा था चारा
बरबाई गांव के रहने वाले किसान केवल तिवारी मुरैना के सिद्ध विनायक कॉलोनी स्थित मकान पर अपनी गाय के लिए चारा लेकर आए थे। ट्रेक्टर ट्रॉली करब से भरी हुई थी, जो खुले पड़े तारों से टकरा गई और आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर आए और अपने घर से पानी और बोरबेल लेकर ट्रेक्टर के पास पहुंचे। उनकी मदद से आग को समय रहते काबू में किया गया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी कुलदीप राजपूत ने बताया कि बाजरे की करब से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली में आग लगने की कोई शिकायत या सूचना पुलिस को नहीं मिली है। अभी तक कोई फरियादी भी सामने नहीं आया है।










0 Comments