G News 24 : कबाड से भरे मकान में लगी भयंकर आग,फायर बिर्गेड की सतर्कता से तत्काल पाया काबू !

 मकान में वर्षों से कबाड़ एकत्रित किया जा रहा था...

कबाड  से भरे मकान में लगी भयंकर आग,फायर बिर्गेड की सतर्कता से तत्काल पाया काबू !

ग्वालियर।  लक्ष्मण तलैया घाटी पर रेलवे क्रासिंग के पास एक मकान में वर्षों से कबाड़ एकत्रित किया जा रहा था। जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा कई बार नगर निगम से शिकायत भी की गई थी। लेकिन कहा जाता है ना कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होता तब तक प्रशासन नींद से नहीं जगता है. ये आग इसी का परिणाम है कि बुधवार को इस कबाडे के गोदाम में लगी आग इतनी विकराल हो गई कि उससे इस मकान से सटे मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। 

हालांकि इस आग की घटना को रोकने और उस पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पांच गाडी फायर ब्रिगेड के द्वारा पानी डालकर जिला प्रशासन एवं निगम अमले की सतर्कता से तेजी से आग पर काबू पा लिया गया। गोदाम में तीन सिलेंडर रखे होने की जानकारी मिलने पर नगर निगम की टीम द्वारा बडी सतर्कता से आग बुझाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन के तहसीलदार महेश कुशवाह, रमाशंकर सहित निगम का फायर अमला मौजूद उपस्थित रहा।  इस आगजनी में जिस जिस मकान में आग लगी थी वह बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। नगर निगम ने मकान के छतिग्रस्त हिस्से को जेसीबी की सहायता से गिरा दिया है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments