सैलरी से भत्ते तक से उठाते हैं इतने जबरदस्त फायदे, पढ़ें सुविधाओं की लिस्ट...
जनता के सेवक के नाम की दुहाई देने वाले विधायक जी की,विधायक बनते ही हो जाती है मौज !
अगर 5 साल के लिए विधायक बनकर जनता की सेवा करने का मौका मिलता है तो इसके बदले में अच्छी खासी सैलरी और तमाम तरह के भत्ते भी मिलते हैं। इसमें बिजली, पानी और ट्रैवल से लेकर दैनिक भत्ता भी होता है। जानें विधायकों को मिलने वाली सुविधाएं
विधायकों को सैलरी के साथ तमाम तरह के भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं।
क्या आप जानते हैं कि अगर आप एक बार विधायक बन जाएं, तो हर महीने 90 हजार रुपये से ज्यादा का पैकेज तो पक्का है, ऊपर से मुफ्त में इलाज, जब जीवित रहेंगे तब तक पेंशन और उसके बाद परिवार को भी पेंशन, बिजली-पानी के बिल पर रिम्बर्समेंट। इसके अलावा, घूमने-फिरने के लिए हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपये अलग से! तो इतनी सारी सुविधाएं सिर्फ एक बार विधायक बनने पर मिल जाएंगी। यूं तो हर राज्य के विधायकों की सैलरी और भत्ते में अंतर है। विधायक की सैलरी और भत्ते को समझने के लिए अगर हम दिल्ली विधानसभा के विधायक की बात करें तो इस खबर में जानें कि अगर कोई विधायक बन जाता है तो उसे उसके कार्यकाल के दौरान 5 साल तक और उसके बाद भी जिंदगी भर कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं...
दिल्ली के विधायक को मिलने वाली सैलरी, भत्ते और अन्य सुविधाएं
- वेतन 30 हजार रुपये प्रति माह...
- निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 25 हजार रुपये प्रति माह
- सेक्रेटेरियल असिस्टेंस 15 हजार रुपये प्रति माह
- यातायात भत्ता 10 हजार रुपये प्रति माह
- टेलीफोन सुविधा 10 हजार रुपये प्रति माह
- कुल 90 हजार रुपये प्रति माह
- दैनिक भत्ता 1 हजार 500 रुपये प्रति दिन (हर साल अधिकतम 40 दिन तक, विधानसभा सत्र/समिति बैठकों आदि में मौजूद रहने के लिए)
- एकमुश्त भत्ता प्रत्येक कार्यकाल के लिए पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल हैंडसेट आदि खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की एकमुश्त राशि
- चिकित्सा सुविधाएं सभी सरकारी अस्पतालों और सरकारी पैनल या रेफरल अस्पतालों में मुफ्त में चिकित्सा की सुविधा
- पेंशन दिल्ली विधानसभा के सदस्य रह चुके हर पूर्व-सदस्य को पहली सदस्यता अवधि के लिए 15 हजार प्रति माह पेंशन। इस पहली अवधि के बाद प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए 1 हजार रुपये प्रति माह अतिरिक्त पेंशन।
- फैमिली पेंशन विधायक या जो पूर्व विधायक थे, उनके निधन के बाद, उनपर आश्रित उनके जीवित पति/पत्नी को तब तक पेंशन दी जाएगी जब तक वह पुनर्विवाह ना कर लें। उसके बाद उनके आश्रित बच्चों को तब तक पेंशन मिलेगी जब तक वह आश्रित रहेंगे।
- बिजली और जल सुविधा इसमें अधिकतम 4 हजार रुपये प्रति माह तक का रिम्बर्समेंट मिलेगा।
- यात्रा सुविधाएं स्वयं या परिवार के सदस्यों के साथ भारत में यात्रा पर हुए खर्च का अधिकतम 1 लाख रुपये रिम्बर्समेंट।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर के वेतन के लिए 30 हजार रुपये प्रति माह (दो डाटा एंट्री ऑपरेटरों के वेतन के लिए...










0 Comments