G NEWS 24 : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने संजय नगर पुल से किया गिरफ्तार

थाना हजीरा पुलिस की फरार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने संजय नगर पुल से किया गिरफ्तार

ग्वालियर। 18.11.2025, फरियादिया सुमित्रा(परिवर्तित नाम) निवासी हजीरा ग्वालियर ने थाना हजीरा में रिपोर्ट लेख कराई कि उसके भाई का दोस्त विश्वजीत राजावत उर्फ गोलू का घर पर आना जाना रहता था। दिनांक 10.10.2025 को मेरे घर पर कोई नहीं था तो सुबह विश्वजीत राजावत मेरे घर आया तो मैने कहा घर पर कोई नहीं है तो विश्वजीत राजावत ने जबरन मेरे मांग में सिन्दूर भरकर कहा कि मैं तुमको पसंद करता हूॅ, तो मैने कहा आप यहां से चले जाओ। शादी करना है तो मेरे माता पिता से बात करना तो विश्वजीत नहीं माना और जबरन मेरे साथ गलतकाम (बलात्कार) किया और बोला कि यह बात किसी को बतायी तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा बाद वह घर से चला गया। 

उसके बाद कई बार विश्वजीत ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। दिनांक 04.11.2025 को विश्वजीत से मैंने शादी करने के लिये कहा तो उसने मुझसे कहा कि मुझे तुझसे शादी नहीं करना है और बोला कि फिर से शादी करने को कहा तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में आरोपी के खिलाफ अप0क्र0-383/25 धारा 64(2)(एम),69,351(3) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) विदिता डागर,भापुसे को थाना हजीरा पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। 

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश उसके घर पर की गई तो वह घर उपस्थित नही मिला, तभी पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का आरोपी संजयनगर पुल पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया का एक लड़का संजयनगर पुल पर खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ लिया गया। 

पूछताछ में उसने अपना नाम विश्वजीत उर्फ गोलू राजावत पुत्र धर्मेन्द्र सिंह राजावत उम्र 23 साल निवासी रामनगर गणेश मंदिर के पास चारशहर का नाका हजीरा ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये लड़के से उक्त प्रकरण में संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को थाना हजीरा के अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments