G News 24 : गैंगवार के मुख्य आरोपी रिंकू कमरिया का पुलिस ने निकाला जुलूस,वर्चस्व को लेकर की थी फायरिंग !

  दतिया के गौराघाट थाना इलाके के जंगल से गुरूवार को किया गिरफ्तार...

गैंगवार के  मुख्य आरोपी रिंकू कमरिया का पुलिस ने निकाला जुलूस,वर्चस्व को लेकर की थी फायरिंग !

ग्वालियर। गैंगवार के मुख्य आरोपी रिंकू कमरिया को पुलिस ने दतिया के गौराघाट थाना इलाके के जंगल से गुरूवार की शाम को गिरफ्तार किया है। रिंकू पर अपने साथियों के साथ मिलकर विजयप्रताप और उनके दोस्त हकीम पाल पर जानलेवा हमला करने का आरोपहै। यह घटना रविवार 2 नवम्बर की देर रात 11.20 बजे हुई थी। आरोपी और घायल विजयप्रताप के बीच वर्चस्व की लड़ाई और 5 लाख रूपये के लेन-देन को लेकर विवाद था।

कब्जे से स्कॉर्पियों बरामद...

पुलिस ने आरोपी रिंकू कमरिया के कब्जे से एक बिना नम्बर की स्कॉर्पियों कार बरामद की है। रिंकू कमरिया और उसके फरार साथियों पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित है। घटना में शामिल रिंकू कमरिया के अन्य फरार साथी अन्नी कमरिया, छोटू कमरिया और लालू कमरिया और रमेश कमरिया की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिये लगातार दविश दे रही है। पुलिस आरोपी रिंकू को सीन री-क्रिएशन के लिये पैदल ही घटनास्थल पर भी ले गयी थी।

रिंकू कमरिया और उसके साथियों ने लगभग 15 मिनट तक चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां ...

ग्वालियर थाना टीआई प्रशांत शर्मा ने बताया कि खबर मिलने पर 2 युवकों पर अपने साथियों के साथ गोली मारकर फरार हुए घटना के मुख्य आरोपी को दतिया जिले के जंगल से एक स्कॉर्पियों सहित गिरफ्तार कर लिया हे। अभी घटना में अन्य साथी फरारी की तलाश की जा रही है। फिलहाल पकड़े गये बदमाश से घटना में प्रयुक्त किये हथियारों की बरामदगी के संबंध में पूछताछ जारी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments