मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दो विशेष रेलगाड़ी मिलीं,18 दिसम्बर से करें आवेदन ...
ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड व श्योपुर के बुजुर्गों को तीर्थ करायेगी सरकार !
ग्वालियर। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत प्रदेश सरकार ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड व श्योपुर जिले के बुजुर्गों को तीर्थ कराने जा रही है। तीर्थ दर्शन योजना के तहत विशेष रेलगाड़ी एक जनवरी को पवित्र तिरुपति-श्रीकालहस्ती तीर्थ कराने जायेगी। इसमें मुरैना, ग्वालियर व दतिया जिले के 629 बुजुर्गों को तीर्थ का अवसर मिलेगा। इसी तरह दूसरी विशेष रेलगाड़ी 11 जनवरी को द्वारिका – सोमनाथ तीर्थ कराने जायेगी। इसमें भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी व श्योपुर जिले के 779 बुजुर्ग तीर्थ करने जायेंगे।
तिरुपति – श्रीकालहस्ती तीर्थ जाने के इच्छुक बुजुर्ग 18 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह द्वारिका – सोमनाथ तीर्थ के लिये 28 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट एवं संबंधित तहसील कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।










0 Comments