G News 24 : पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दौरान पढाया जायेगा भागवत गीता का पाठ: राजाबाबू सिंह

 पुलिस की ट्रेनिंग विंग  एडीजी ने प्रदेश के 8 पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों को दिया निर्देश ...

पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दौरान पढाया जायेगा भागवत गीता का पाठ: राजाबाबू सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस के जवानों को भागवत गीता का पाठ भी पढ़ाया जायेगा। पुलिस की ट्रेनिंग विंग ने राज्य के 8 पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों को निर्देश दिया है कि रंगरूटों के लिये गीता पाठ सेशन आयोजित किया जाये। उन्हें ‘‘नेक और अनुशासित जीवन’’ जीने की सीख मिल सके।

यह आदेश एडिश्नल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ट्रेनिंग) राजाबाबू सिंह ने 3 नवम्बर को जारी किया है, राज्य के इन ट्रेनिंग स्कूलों में जुलाई से करीब 4 हजार युवक-युवतियों 9 माह की कांस्टेबल ट्रेनिंग ले रहे हैं।

पहले रामचरित मानस का अध्ययन करने का दिया था निर्देश...

जुलाई में ट्रेनिंग सेशन की शुरूआत के वक्त एडीजी राजाबाबू सिंह ने रामचरित मानस का पाठ कराने के निर्देश दिये थे। उनका कहना था कि इससे रंगरूटों में अनुशासन और चरित्र निर्माण की भावना विकसित होगी। एडीजी ने आदेश में कहा है कि भागवत गीता हमारा शाश्वत ग्रंथ है। इसका नियमित पाठ निश्चित रूप से हमारे ट्रेनी को एक नेक जीवन जीने में मार्गदर्शन करेगा और उनका जीवन बेहतर होगा।

बताया जाता है कि ADG राजा बाबू सिंह ने 2019 में ग्वालियर रेंज के पुलिस प्रमुख रहते हुए भी इसी तरह का अभियान चलाया था और स्थानीय जेलों में बंद कैदियों सहित अन्य लोगों को गीता की प्रतियां वितरित की थीं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments