G NEWS 24 : कलेक्टर ने मतदान केन्द्र पर जाकर किया मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

राष्ट्रीय महत्व के कार्य को पूरी गंभीरता से करने के दिए निर्देश...

कलेक्टर ने मतदान केन्द्र पर जाकर किया मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य जिले में किया जा रहा है। इसके तहत मतदाताओं के घरों तक गणना पत्र पहुँचाने और उसको भरकर वापस लेने का कार्य जिले में तेजी के साथ किया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को सिटी सेंटर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय की कॉलोनी में पहुँचकर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मतदाता एवं पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ से भी प्रक्रिया के बारे में समझा। 

इस मौके पर एसडीएम अतुल सिंह, संबंधित क्षेत्र के बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य को तेजी के साथ पूर्ण करें। मतदाताओं को प्रपत्र भरने में अगर किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उसका निराकरण भी करें। शहरी क्षेत्र में बीएलओ के सहयोग के लिये नगर निगम का एक कर्मचारी भी लगाया गया है। सहयोगी कर्मचारी का भी पूरा सहयोग लेकर तेजी के साथ कार्य पूर्ण किया जाए। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर निगम के अपर आयुक्तों को भी निर्देशित किया है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य की नियमित मॉनीटरिंग करें और जिन लोगों को उक्त कार्य में लगाया गया है उन्हें तेजी के साथ कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करें। उक्त कार्य में यदि कोई भी कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जायेगी। मतदाताओं से गणना पत्र प्राप्त करने के बाद उसके डिजिटाइजेशन का कार्य भी तेजी से हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments