10 मिनट तक चली गोलियां,कपिल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती...
पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में बदमाश कपिल यादव को दबोचा !
ग्वालियर। पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में बदमाश कपिल यादव को दबोचा है। इस बदमाश का पुलिस से आमना-सामना हुआ तो इसने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायर किया तो यह गोली कपिल यादव के पैर में लगी है। मुरार के बंधोली में हुआ शॉर्ट एनकाउंटर में जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
ग्वालियर पुलिस ने तीन दिन पहले भाजपा नेता और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने वाले गैंगस्टर कपिल यादव को सोमवार सुबह शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। तड़के करीब 4 बजे पुलिस ने मेला ग्राउंड में घेराबंदी की थी, जहां कपिल अपने साथी अमन यादव के साथ दिखाई दिया। मुठभेड़ के दौरान अमन पकड़ा गया, जबकि कपिल मौके से भाग निकला। पुलिस की टीमें उसके पीछे लगी रहीं।दो घंटे बाद मोहनपुर के ईंट भट्टे के पास पुलिस और कपिल यादव का आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही कपिल ने कट्टा तानकर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें गोली कपिल के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर जेएएच ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, कपिल यादव जमीनों पर कब्जा कर अवैध वसूली करने वाला कुख्यात बदमाश है।
जमीन विवाद में भाजपा नेता पर किया था हमला
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले मुरार के बड़ागांव में जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता और उसके भाई पर हुए हमले में कपिल और उसके साथियों की तलाश जारी थी। सोमवार तड़के सूचना मिली कि आरोपी मेला ग्राउंड इलाके में वैगन आर कार में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर अमन यादव को कट्टे के साथ पकड़ा, जबकि कपिल फरार हो गया।सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार और टीआई मुरार मैना पटेल की टीम लगातार कपिल का पीछा करती रही। आखिरकार मोहनपुर में ईंट भट्ठे के पास मुठभेड़ हुई, जहां आरोपी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और करीब 10 मिनट बाद कपिल को दबोच लिया गया।
ट्रॉमा सेंटर पहुंचे एसएसपी
जब घायल कपिल यादव को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो एसएसपी धर्मवीर सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी ली और पुलिस के जवानों की हौंसला अफजाई की साथ में एएसपी अनु बेनीवाल भी मौजूद रहीं।










0 Comments