G News 24 : "चेम्बर भवन"में रविवार को विद्युत समस्या समाधान शिविर एवं "सुविधा योजना"की लांचिंग !

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री, म. प्र. शासन होंगे...

"चेम्बर भवन"में रविवार को विद्युत समस्या समाधान शिविर एवं "सुविधा योजना"की लांचिंग !

ग्वालियर। MPCCI में "विद्युत समस्या समाधान शिविर" का आयोजन प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को किया जाता है| अब इस शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के द्बितीय शनिवार को हुआ करेगा | इस माह इस शिविर का आयोजन आज रविवार 9 नवंबर को प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक किया जा रहेगा ।

म. प्र. शासन द्बारा पहली बार "व्यापारिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं" के लिए भी "सरचार्ज माफी" को सुविधा योजना में लाया गया है । इस सुविधा योजना की लांचिंग भी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्यातिथ्य में की जाएगी ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा पात्र व्यापारिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं से "चेम्बर भवन" में आयोजित शिविर के माध्यम से इस सुविधा योजना का ज्यादा-से ज्यादा संख्या में पधारकर लाभ लेने की अपील की है ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments