पुलिस ने किया लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का किया गया उपयोग...
भीम आर्मी और हिन्दू संगठनों के बीच हुई झड़प,पत्थरबाजी भी हुई,तीन लोग घायल !
दतिया/इंदरगढ। शनिवार की दोपहर में इंदरगढ कस्बे में पुतलादहन को लेकर भीम आर्मी और हिन्दू संगठनों के बीच झड़प हो गयी। देखते-देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव और झड़प शुरू हो गयी। हालात को काबू में लाने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और साथ ही वाटर कैनन का उपयोग कर लोगों को खदेड़ा है। विवाद में 3 लोग घायल हो गये है। जिन्हें इन्दरगंढ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बे में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
धीरेन्द्र शास्त्री का पुतलादहन से शुरू हुआ था विवाद...
दरअसल, शनिवार की दोपहर में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के करीब 200 कार्यकर्ता, ग्वालियर के सभागीय अध्यक्ष केशव यादव के नेतृत्व में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री का पुतलादहन करने के लिये अम्बेडकर पार्क से रैली निकाल रहे थे। जब जुलूस ग्वालियर चौराहे के पास पहुचा तो तय जगह से लगभग 25 फीट पहले ही कार्यकर्ताओं ने धीरेन्द्र शास्त्री का पुतलादहन कर दिया। उसी वक्त वहां मौजूद हिन्दू संगठनों के 70-80 कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव का पुतला जलाया और दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी। जिसे पुलिस ने प्रारंभिक स्तर पर शांत करा दिया।
दरअसल, बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का विरोध करते हुए दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव ने हाल ही में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि शास्त्री ने उन्हें गालियां देते हुए धमकाया। इसी के विरोध में केशव यादव ने इंदरगंढ़ में पुतलादहन कार्यक्रम का आयोजन किया था। विवाद बढज्ञ़ने के बाद धीरेन्द्र शास़्ी ने हरियाणा में कथा के दौरान कहा कि हमें छेड़ा गया तो हम छोड़ेंगे भी नहीं। भारत और संस्कृति को बचाने के लिये जातिवाद से ऊपर उठकर सनातनी बनना होगा। फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की पहचान कर ली है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखी है।
थाने से लौटते समय फिर भिड़े, पत्थरबाजी हुई...
पुलिस के समझाने के बाद भी तनाव थमा नहीं। कुछ देर बाद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता इंदरगढ़ थाने पहुंचे और पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जातिगत गालियां दीं और कार्यक्रम में बाधा डाली। थाने से लौटते समय दोनों गुटों का फिर आमना-सामना हुआ और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इसमें कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। सनातन हिंदू संगठन के नगर अध्यक्ष शिरोमणि सिंह राठौर ने कहा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री जात-पात मिटाने और सनातन एकता की बात करते हैं। हम संतों का पुतला जलने नहीं देंगे। विरोध करना है तो नेताओं का करें, संतों का नहीं। राठौर ने आगे बताया कि इसके जवाब में उन्होंने दामोदर यादव का पुतला दहन किया।










0 Comments