इस संबंध में विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत करने को स्वीकृति दी गई...
नपा और नगर परिषद के अध्यक्ष को अब सीधे जनता ही चुनेगी,मोहन कैबिनेट की मंजूरी !
भोपाल। डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई। इसमें नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद का निर्वाचन भी अब सीधे मतदाता करेंगे। इस संबंध में विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत करने को स्वीकृति दी गई। मंगलवार को डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव भी अब सीधे मतदाता करेंगे। इस संबंध में विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत करने को स्वीकृति दी गई।
मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधे मतदाताओं द्वारा कराए जाने संबंधी विधेयक को विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने की स्वीकृति दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वर्ष 1999 से 2014 तक नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधे मतदाताओं द्वारा कराए जाते थे। लेकिन वर्ष 2022 में नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से वार्डों के निर्वाचित पार्षदों द्वारा कराए जाने लगे। जबकि प्रदेश की नगर निगमों के महापौरों का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधे मतदाताओं द्वारा कराया जा रहा है।










0 Comments