G News 24 : मध्य प्रदेश में कई क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावना !

 हैदराबाद में उद्योगपतियों से संवाद में बोले सीएम मोहन यादव...

 मध्य प्रदेश में कई क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावना !

हैदराबाद। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। निवेशकों के लिए प्रदेश पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत करने के लिए तैयार है। उन्होंने हैदराबाद के होटल लीला में ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ सत्र में दक्षिण भारत के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ संवाद के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही।

सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए हैदराबाद की तारीफ की और कहा कि यह शहर आनेवाले समय को पहले पकड़ लेता है। मोहन यादव ने कहा कि ऐसा कम ही देखने में आता है कि किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री बगैर किसी राजनीतिक एजेंडे को लेकर अपने प्रदेश में निवेश के लिए खुद निमंत्रण देने के लिए आए और आपसी संबंधों की डोर बनाए। लेकिन आज के समय में यह जरूरी इसलिए है कि आज का समय भारत का समय है। बड़े बड़े से देश अलग अलग दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन भारत सैटेलाइट गति से आगे बढ़ है।

रेल कोच फैक्ट्री के लिए 1800 करोड़ का निवेश

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी क्षेत्रों को समेटते हुए एक नई आभा बनाई है। कई तरह के मिथक तोड़ दिए। ये हमारा बदलता दौर है। रेल भी हम निर्यात करने के लिए तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की निवेश की पॉलिसी के बलबूते रेल कोच के लिए 1800 करोड़ की फैक्ट्री मध्य प्रदेश में लगाने जा रही है। डिफेंस के लिए बीईएमएल ने भी पहल की है। सीएम मोहन यादव ने विभिन्न उदाहरणों के जरिए निवेश के स्वस्थ वातावरण का उदाहरण दिया।

उन्होंने मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के बीच पानी को लेकर उत्पन्न गतिरोध का भी उल्लेख किया और कहा कि हमें देश हित में फैसले लेने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी भी राज्य में निमंत्रण देने के लिए जाता हूं तो यही कहता हूं कि आप यहां भी काम करिए और आप मध्य प्रदेश में भी काम कीजिए। मेरी मंशा ऐसी नहीं है कि मैं यहां आया हूं तो कहूं कि यहां के उद्योगों में ताला लगा दीजिए और मध्य प्रदेश में जाकर काम कीजिए। 

दो राज्यों के संबंध अच्छे बनें इसकी कोशिश होनी चाहिए

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का मतलब केवल किसी राज्य में राजनीतिक कार्यक्रम के लिए नहीं जाना चाहिए। उसे राज्य या नगरों में जाकर ये कोशिश करनी चाहिए कि दो राज्यों के संबंध अच्छे बनें, दो नगरों के संबंध अच्छे बनें और व्यापार एवं व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बातें हों। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि पॉलिसी लिखित होती है और कुछ चीजों लिखित में नहीं होती है तो उसे लागू करने में अड़चनें आती हैं। लेकिन हम इस बात की गारंटी देते हैं ये लिखा हुआ (पॉलिसी) तो अपनी जगह है बिना लिखे हुए के लिए भी हम बैठे हुए हैं। निवेश का स्वस्थ माहौल मिलेगा। मध्य प्रदेश पलक पांवड़े बिछाकर आपका स्वागत करने के लिए तैयार है।

उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा

ग्रीनको मुख्यालय का भ्रमण किया और ग्रीनको समूह के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक की जिसमें ऊर्जा क्षेत्र में संभावित सहयोग और बड़े पैमाने के औद्योगिक निवेश पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद द लीला होटल में आयोजित मुख्य सत्र में उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा की, जिनमें आईटी, आईटीआईएस, ईएसडीएम, बायोटेक, मैन्युफैक्चरिंग और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में निवेश योजनाओं और आगामी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। सत्र में बायोटेक क्षेत्र पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण राउंड टेबल मीटिंग हुई। इसमें नवाचार आधारित उद्योगों और अनुसंधान-आधारित परियोजनाओं के लिए मध्यप्रदेश में बन रहे अनुकूल वातावरण पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में आयोजित यह संवाद आने वाले समय में प्रदेश में नए औद्योगिक निवेश और दीर्घकालिक साझेदारियों को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम उद्योग जगत के लिए मध्यप्रदेश को निवेश के विश्वसनीय गंतव्य के रूप में समझने का अवसर प्रदान करेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments