G News 24 : विधिक सेवा सप्ताह में बाइक रैली से दिया विधिक जागरूकता का संदेश !

  “A Step towards Legal Awareness” थीम पर आधारित...

विधिक सेवा सप्ताह में बाइक रैली से दिया विधिक जागरूकता का संदेश !

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 14 नवम्बर 2025 तक आयोजित न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के तत्वाधान में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर ललित किशोर जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित किए गए। इस क्रम में विधिक जनजागरूकता बाइक रैली के माध्यम से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ललित किशोर ने विधिक जागरूकता का संदेश दिया। 

रैली में न्यायालय के न्यायाधीशगण, अभियोजन अधिकारी, लीगल डिफेंस काउंसिल, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलंटियर तथा जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। “A Step towards Legal Awareness” थीम पर आधारित इस रैली का उद्देश्य आमजन तक विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी को आसानी से पहुंचाना था।

विधिक जनजागरूकता प्रदर्शनी लगी और बाल दिवस पर स्कूल में लीगल अवेयरनेस कैंप

न्यायोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार और उनकी प्रक्रिया की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु विधिक जनजागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन भी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर जी ने किया। प्रदर्शनी में विभिन्न योजनाओं, सहायता तंत्र और हेल्पलाइन से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई।

बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को लिटिल एंजल्स हाई स्कूल में लीगल अवेयरनेस कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रियंक भारद्वाज ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गुड टच–बैड टच, पोक्सो एक्ट और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से दूरी बनाकर पारिवारिक समय बढ़ाने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह भी दी। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य ने 9 से 14 नवम्बर तक संचालित विधिक जागरूकता सप्ताह की रूपरेखा छात्रों को समझाई तथा विधिक हेल्पलाइन नंबर 15100 की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments