G News 24 : यूरोलॉजिकल बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है: डॉ जैन

माह की 3 तारीख को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगी यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट OPD...

यूरोलॉजिकल बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है: डॉ जैन

ग्वालियर। आजकल गंभीर यूरोलॉजिकल बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके पीछे मुख्य कारण हैं। कम पानी पीना, अस्वस्थ आहार, लंबे समय तक बैठकर काम करना और मानसिक तनाव। समय पर निदान और जीवनशैली में सुधार से इन समस्याओं को रोका जा सकता है। यदि इलाज में देरी होती है तो यह स्थिति किडनी फेलियर तक पहुंच सकती है, जहां डायलिसिस या ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है। ऐसे मामलों में रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट एक सटीक और कम इनवेसिव समाधान है, जिससे रिकवरी तेज होती है और किडनी लंबे समय तक स्वस्थ रहती है। 

यह बात सोमवार को एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं कंसल्टेंट डॉ. विकास जैन पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। शहर में एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स ने यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी की शुरुआत की है। यह सुविधा नवजीवन हॉस्पिटल के सहयोग से शुरू की गई है।  

नवजीवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. ब्रजेश सिंघल ने कहा एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल के सहयोग से हम ग्वालियर के लोगों को सुपरस्पेशियल्टी केयर के करीब ला रहे हैं। हमारा उद्देश्य मरीजों को विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट्स की सेवाएं और अत्याधुनिक इलाज एक ही जगह पर उपलब्ध कराना है।  इस ओपीडी में डॉ. विकास जैन हर माह की 3 तारीख को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों को देखेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments