ड्रोन वॉरियर के रूप में काम करेगी दुर्गा वाहिनी महिला टीम...
देश विरोधी दुश्मनों से निपटने के लिए ड्रोन बिर्गेड तैयार,अब ड्रोन बनेंगे सीमाओं के प्रहरी !
ग्वालियर। देश की सीमाओं की सुरक्षा अब ड्रोन के माध्यम से भी की जाएगी। इसके लिए BSF अकादमी टेकनपुर में 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद दुर्गा वाहिनी महिला टीम तैयार की गई है। यह टीम ड्रोन वॉरियर के रूप में काम करेगी। बीएसएफ टेकनपुर में ड्रोन ड्रिल का आयोजन किया गया और बताया गया कि हर परिस्थिति में BSF सीमाओं पर देश विरोधी दुश्मनों से निपटने के लिए तैयार है।
BSF के ADG महानिदेशक डॉ. शमशेर सिंह ने बताया कि खास तौर पर ड्रोन कंट्रोल के लिए महिलाओं को BSF ने चुना है। टीम में शामिल सभी महिलाएं पूर्ण रूप से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन के माध्यम से दुश्मनों तक पहुंचने में आसानी होगी। दुश्मन किसी भी परिस्थिति में छुपा हो, हम उससे निपट सकते हैं। इतना ही नहीं कई बार सीमाओं पर होने वाली वॉर में जब हमारा जवान घायल होता है तो उसके पास ड्रोन के माध्यम से तत्काल (फर्स्ट एड बॉक्स) प्रथमिक इलाज भी पहुंचाया जा सकता है।










0 Comments