कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने दी विस्तार से जानकारी ...
निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव अविनाश कुमार ने की SIR कार्य की समीक्षा
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव श्री अविनाश कुमार ने बुधवार को समीक्षा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में अविनाश कुमार ने गणना पत्रकों के वितरण, मैपिंग व डिजिटाइजेशन की विधानसभा क्षेत्रवार जानकारी ली। साथ ही बैठक में मौजूद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ व सुपरवाइजर से एसआईआर कार्य से संबंधित समस्यायें व अनुभव सुने।
बैठक के बाद अविनाश कुमार ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर मौके पर मौजूद बीएलओ व मतदाताओं से संवाद कर एसआईआर की वस्तुस्थिति जानी । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के एएसओ अरुण कुमार भी उनके साथ थे।
भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव श्री अविनाश कुमार ने बैठक में सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि मतदाताओं को वितरित किए गए गणना पत्रक जमा करने का काम तेजी से करें। साथ ही गणना पत्रक भरने में भी मतदाताओं की मदद करें। उन्होंने कहा कि 4 दिसम्बर को आयोग का पोर्टल बंद हो जायेगा। इसलिये मतदाताओं से भरे हुए फॉर्म वापस लेने, मैपिंग व डिजिटाइजेशन का काम अभियान बतौर पूरा करें। अविनाश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए और अपात्र शामिल न होने पाए।
बैठक में आयोग के प्रमुख सचिव अविनाश कुमार ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व बीएलओ से चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनीं। साथ ही कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा रही है। इसके माध्यम से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसआईआर से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि जिले के शतप्रतिशत मतदाताओं को गणना पत्रक उपलब्ध कराए जा चुके हैं। ईएफ डिजिटाइजेशन व मैपिंग इत्यादि का काम तेजी से पूरा कराने के लिये जिले में विशेष शिविर और रात्रिकालीन मतदाता चौपाल भी लगाई जा रही हैं। इन शिविरों व चौपालों में मतदाताओं के गणना फॉर्म भरवाने के साथ-साथ ईएफ डिजिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है। प्रत्येक बीएलओ के सहयोग के लिये नगरीय व गा्रमीण क्षेत्रों में सहयोगी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में एसआईआर का काम समय-सीमा में पूरा कर लिया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया, जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर निगम के अपर आयुक्त, हर विधानसभा क्षेत्र के 2 – 2 बीएलओ व एक – एक सुपरवाइजर बैठक में मौजूद थे।
भ्रमण कर जानी एसआईआर की वस्तुस्थिति व मतदाताओं से किया संवाद
भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव श्री अविनाश कुमार बैठक के बाद डबरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जौरासी पहुँचे। उन्होंने यहां के मतदान केन्द्र क्रमांक-1 के बीएलओ श्री अजय श्रीवास्तव व मतदान केन्द्र क्रमांक-2 के बीएलओ श्री अजमेर सिंह से अपनी मौजूदगी में ईएफ का डिजिटाइजेशन कराया। साथ ही उनकी समस्यायें भी सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से सीधा संवाद कर कहा कि वे बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराए गए गणना पत्रक भरकर अवश्य वापस करें। यदि गणना पत्रक वापस नहीं किए तो मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं हो पायेगा। गणना पत्रक भरने में बीएलओ आपका सहयोग करेंगे। भ्रमण के दौरान डबरा विधानसभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम श्री रूपेशरत्न सिंघई भी मौजूद थे।
जौरासी के बाद प्रमुख सचिव अविनाश कुमार ने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत पटेल नगर ग्रीन गार्डन क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रीन गार्डन के रहवासियों से संवाद किया। साथ ही उन्हें एसआईआर की सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाई। इस अवसर पर उन्होंने यहां के मतदान केन्द्र क्रमांक-210 के बीएलओ कौशल शर्मा से अपनी मौजूदगी में ईएफ डिजिटाइजेशन का कार्य भी कराया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।










0 Comments