G News 24 : अचानक गिरकर बेहोश हुए व्यक्ति को यातायात पुलिस के जवानों ने CPR देकर बुजुर्ग की बचाई जान !

 यातायात पुलिस ग्वालियर की मानवीय पहल...

अचानक गिरकर बेहोश हुए व्यक्ति को यातायात पुलिस के जवानों ने CPR  देकर बुजुर्ग की बचाई जान !

ग्वालियर। नाका चंद्रबदनी चौराहे पर एक व्यक्ति रोड़ पार करते हुए अचानक गिर गए, उस समय थाना यातायात झांसी रोड़ का बल मौके पर पहुँचा और उस व्यक्ति को तुरंत सीपीआर दी गई जिससे उस व्यक्ति के थोड़ा होश में आने पर निकट के रामदास हॉस्पिटल में उपचार  हेतु पहुँचाया। पुलिस को उस व्यक्ति के पर्स में मिले दस्तावेज से उनकी पहचान एक्स आर्मी मैन ब्रजराज सिंह के रूप में हुई।

 यातायात पुलिस ने उनके डिस्चार्ज पड़े मोबाइल को चार्ज कर उनकी पत्नी का मोबाइल नंबर निकालकर उनसे बात करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति पालम कॉलोनी, नई दिल्ली का निवासी होकर थोड़ा दिमागी रूप से कमजोर है और कल शाम को गाजियाबाद जाने के लिये घर से निकला था। उक्त व्यक्ति के उपचारत् होने से यह जानकारी नही मिल पाई कि वह ग्वालियर कैसे पहुंचा।

उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी यातायात झांसीरोड ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) तथा डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्राथमिक उपचार के बाद उस व्यक्ति के सिर में चोट होने पर उसको हायर सेंटर के लिये रेफर करने पर उसके पर्स में मौजूद आर्मी का ईएसएच कार्ड होने पर उसको मिलिट्री हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। जीवन रक्षा में थाना प्रभारी यातायात झांसीरोड निरीक्षक के.पी.एस. तोमर के साथ आरक्षक नेतराम और आरक्षक कपिल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments