G News 24 : “तानसेन समारोह” में प्रस्तुति के लिये स्थानीय कलाकारों से 22 नवम्बर तक आवेदन मांगे !

 15 से 19 दिसम्बर तक ग्वालियर में तानसेन समारोह का आयोजन होने जा रहा है... 

“तानसेन समारोह” में प्रस्तुति के लिये स्थानीय कलाकारों से 22 नवम्बर तक आवेदन मांगे !

ग्वालियर। संगीतधानी ग्वालियर में भारतीय शास्त्रीय संगीत के देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” की तैयारियां जारी हैं। इस साल के तानसेन समारोह में भी स्थानीय कलाकारों की विभिन्न सभाओं में प्रस्तुतियां होंगीं। इस कड़ी में शास्त्रीय संगीत के अनुभवी स्थानीय कलाकारों से 22 नवम्बर तक आवेदन मांगे गए हैं।

गायन एवं वादन में पारंगत स्थानीय कलाकार इस तिथि तक पड़ाव स्थित तानसेन कलावीथिका एवं अचलेश्वर मंदिर के समीप स्थित शासकीय ललित कला महाविद्यालय में विवरण के साथ अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस आशय की जानकारी तानसेन कलावीथिका के प्रभारी श्री गिर्राज शर्मा द्वारा दी गई है। ज्ञात हो इस साल संगीत की नगरी ग्वालियर में 15 से 19 दिसम्बर तक तानसेन समारोह का आयोजन होने जा रहा है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments