EVM की गिनती तब तक पूरी नहीं मानी जाएगी, जब तक पोस्टल बैलेट की गणना खत्म न हो जाए...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में NDA को बहुमत, महागठबंधन 72 सीटों पर आगे !
चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट और ETPBS (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) की गिनती होगी. इसके आधे घंटे बाद EVM की काउंटिंग शुरू होगी. दोनों प्रक्रियाएं साथ चलेंगी, लेकिन EVM की गिनती तब तक पूरी नहीं मानी जाएगी, जब तक पोस्टल बैलेट की गणना खत्म न हो जाए.
बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच है. वहीं, जनसुराज भी अपनी दमदार पैठ का दावा कर रहा है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 का आंकड़ा प्राप्त करना है.
एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर भी दोनों दलों के दावे अलग हैं. जहां एनडीए इसे सुशासन के समर्थन में जनादेश बता रहा है तो वहीं विपक्ष इसे परिवर्तन की जनता की इच्छा का संकेत मान रहा है. बेशक कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि जनता राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को दूसरा मौका देगी या बदलाव का रास्ता चुनेगी.
बीजेपी ही गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी...
बिहार में मुकाबला भले ही महागठबंधन और एनडीए के बीच है, लेकिन सबसे रोचक बात यह है कि एनडीए जीतता है तो बड़ा भाई कौन होगा. रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल चुका है. एनडीए के अंदर बीजेपी 63 सीटों पर आगे है. जेडीयू 54 सीटों पर आगे है. ऐसे में बीजेपी ही गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी दिख रही है. हालांकि जेडीयू को भी बड़ा फायदा हो रहा है. पिछली बार उसके खाते में 43 सीटें थीं. अभी तक के रुझानों में वह 54 पर आगे है.
कांग्रेस सबसे कमजोर कड़ी के तौर पर दिखाई दे रही है...
महागठबंधन में कांग्रेस सबसे कमजोर कड़ी के तौर पर दिखाई दे रही है. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. उसे 5 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है. 2020 में कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं.










0 Comments