G News 24 : महाराज बाडे पर निगम देगा 2 हाॅल एवं 6 दुकाने लीज पर, स्वीकृति हेतु निगमायुक्त ने भेजा प्रस्ताव !

 नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए निगम आयुक्त की विशेष प्रयास...

महाराज बाडे पर निगम देगा 2 हाॅल एवं 6 दुकाने लीज पर, स्वीकृति हेतु निगमायुक्त ने भेजा प्रस्ताव !

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशन में निगम की आय बढाने के उद्देश्य से व्यावसायिक सम्पत्तियों को लीज पर देने के लिये निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में निगम द्वारा महाराज बाड़ा के पीछे नजरबाग मार्केट में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित 6 दुकानों एवं भवन के नीचे निर्मित 2 हाॅल को शासन के नियमानुसार 30 वर्ष के लीज पर दिया जाना है। 30 वर्ष पर लीज पर दिए जाने की स्वीकृति हेतु निगमायुक्त संघ प्रिय ने प्रस्ताव को मेयर इन कांउसिल  के माध्यम से परिषद की ओर  भेज दिया है। उक्त प्रस्ताव मेयर-इन काउंसिल की स्वीकृति उपरांत परिषद की ओर सक्षम स्वीकृति हेतु जाएगा।

नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया ने जानकारी देते हुये बताया है कि नगर निगम ग्वालियर की अतिरिक्त आय बढाने के उद्देश्य से पुराना नगर निगम कार्यालय भवन महाराज बाडा ग्वालियर के पिछले हिस्से (नजरबाग मार्केट स्थित गली) में स्मार्ट सिटी द्वारा 6 दुकाने निर्मित की गई हैं तथा भवन के नीचे 2 हाॅल नवीनीकृत किये गए है,जिन्हे मध्यप्रदेश नगर पालिका (अचल संम्पत्ति  अंतरण) नियम 2016 संशोधन 2021, 2023 के नवीन प्रावधानांे के अंतर्गत 30 वर्ष की लीज पर दिये जाने हेतु प्रस्ताव आयुक्त महोदय के निदेशन में तैयार किया गया है।

जिसमें भूतल पर 3 दुकाने एवं प्रथम तल पर 3 दुकाने निर्माणाधीन है। प्रति दुकानों की साइज लगभग 13 वर्गमीटर अथार्त 140 वर्गफुट है तथा हाॅल क्रमांक ए. का एरिया 39.678 वर्गमीटर एवं हाॅल क्रमांक बी. का एरिया 67.07 वर्गमीटर है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments