महल रोड पर सड़क धंसकने को लेकर चली जांच के बाद निगमायुक्त के प्रस्ताव पर हुए निलंबित...
नगर निगम में कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरबार निलंबित !
ग्वालियर। महल रोड (चेतकपुरी सड़क) बार-बार धंसकने के मामले में नगर निगम के 2 प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार को शासन स्तर पर निलंबित कर दिया गया है। यह सड़क बर्षा के दौरान 10 दिन में 8 बार घंसकी थी। जिससे पूरे प्रदेश में ग्वालियर की बदनामी हुई थी। सड़क जबबन रही थी तो उसके कार्य को नहीं देखने की लापरवाही इन दोनों प्रभारी कार्यपालन यंत्री की मानी जा रही है। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कार्यपालन यंत्री पंवन सिंघल एवं सुरश अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबितम करने के अलग-अलग आदेश जारी किये गये है। यह कार्यवाही निगमायुक्त संघ प्रिय द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग को लिखे गये पत्र के आधार पर की गयी है।
न्गरनिगम और स्मार्ट सिटी द्वारा मानसून सत्र से एक माह पूर्व बनायी गयी सड़कें पहली वर्षा में ही उखड़ या घंस गयी थी। 3 माह पहले मानसून की पहली वर्षा के बीच, रातभर वर्षा होने के बाद सुबह जब लोग महल रोड पर जीवाजी क्लब के सामने से निकले, तो सड़क की जगह सुरंग दिखाई दी। नयी बनी सड़क न केवल धंसी हुई थी बल्कि नीचे लम्बी सुरंग जैसी गहराई भी दिख रही थी। आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल तक जाने वाली यह वीआईपी औरमहंगी, महल रोड इस घटना से पहले पिछले 10 दिनों में 8 बार घंसक चुकी थी।
एमआईसी एक बार बचा चुकी थीं...
सबसे पहले सड़कां के बनाने के समय लापरवाही पर नगर निगम आयुक्त ने प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार के निलम्बन के आदेश दिये थे। लेकिन एमआईसी ने इसे अनुमोदित (मंजूर) नहीं किया था। जिस वजह से दोनों बच गये थे। लेकिन निगमायुक्त ने प्रस्ताव शासन की ओर भेज दिया था। निगमायुक्त संघप्रिय के प्रस्ताव के आधार पर शासन स्तर से दोनों प्रभारी कार्यपालन यंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दोनों के अलग-अलग से आदेश जारी किये गये है।
नगर निगम आयुक्त ने शासन को भेजा था प्रस्ताव...
ग्वालियर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि स्ट्रांम वाटर लाइन निर्माण कार्य किए जाने के कारण सड़क खुदाई हो जाने से चेतकपुरी चौराहे से ऑडिट भवन तक डामर रोड निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा अनुबंधित ठेकेदार से कराया गया। वर्षाकाल के प्रारम्भ में ही नव निर्मित रोड में जगह-जगह धंसाव हो गया और रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल एवं सुरेश अहिरवार, (मूल पद सहायक यन्त्री) के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन को भेजा था। इस आधार पर शासन द्वारा पवन सिंघल एवं सुरेश अहिरवार को निलंबित कर दिया गया है।
0 Comments