कार्यों में लापरवाही बरतने पर ...
सहायक यंत्री विद्युत श्रीमती बघेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी !
ग्वालियर। दिए गए कार्यों में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री विद्युत विभाग श्रीमती अभिलाषा बघेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा जारी आदेशानुसार सिटी सेंटर स्थित सालासर पार्किंग जो नगर निगम द्वारा संचालित है, जिसमें कुल 16 ई-वाहन चार्जिंग प्वाइंट है। आज दिनांक की स्थिति में मात्र 04 चार्जिंग प्वाइंट ही कार्य कर रहे हैं, शेष 12 प्वाइंट खराब स्थिति में हैं।
चार्जिंग प्वाइंट खराब होने से ई वाहन चार्ज नहीं होने के कारण वार्डों में काम प्रभावित हो रहा हे। सालासर पार्किंग पर स्थित 25 ई.व्ही. गाड़ियों में से 10 गाड़ियां 50 प्रतिशत से कम चार्ज हैं। पार्किंग में स्थित चार्जिंग प्वाइंट खराब होने से परिलक्षित होता है कि आपके द्वारा पार्किंग में स्थित चार्जिंग प्वाइंटों की समय समय पर निरीक्षण नहीं किया जाता है। जिस करण चार्जिंग प्वाइंट खराब हालत में हैं एवं वार्डों में गाड़ियों की समस्या उत्पन्न हुई है। जिस कारण सहायक यंत्री विद्युत विभाग श्रीमती अभिलाषा बघेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।










0 Comments