G News 24 : साइबर अपराध से बचने के लिए किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें : ग्वालियर पुलिस

 साइबर सुरक्षा के तहत माधव कॉलेज में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजित...

साइबर अपराध से बचने के लिए किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें : ग्वालियर पुलिस 

ग्वालियर। गुरूवार को साइबर सुरक्षा के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह  के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर एवं सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना जनकगंज पुलिस द्वारा माधव कॉलेज ग्वालियर में साइबर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न साइबर अपराधों जैसे ...

  • 🔹 डिजिटल अरेस्ट
  • 🔹 ओटीपी फ्रॉड
  • 🔹 एआई स्कैम
  • 🔹 एपीके फाइल फ्रॉड
  • 🔹 फेक लिंक एवं ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें, तथा संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करें।

इसके साथ ही उपस्थित लोगों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं शिकायत दर्ज कराने हेतु वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पुलिस अधिकारियों से प्रश्न पूछे एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता दिखाई।

कार्यक्रम में थाना जनकगंज से उप निरीक्षक अंकिता भार्गव, आरक्षक अशोक राठौर, आरक्षक पुष्पेन्द्र जादौन एवं छात्र-छात्राएं व कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments