G News 24 : संभाग भर के गौशाला संचालकों को आदर्श गौशाला में वस्त्र प्रदान कर किया गया सम्मानित !

 गौपाष्टमी पर सभापति श्री तोमर एवं गौ भक्तों ने गायों का किया पूजन !

संभाग भर के गौशाला संचालकों को आदर्श गौशाला में वस्त्र प्रदान कर किया गया सम्मानित !


ग्वालियर। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष अष्टमी अर्थात गोपाष्टमी पर आज आदर्श लालटिपारा गौशाला में सभापति मनोज सिंह तोमर, संत ऋषभ देवानंद जी महाराज एवं गौभक्तों द्वारा सामूहिक रूप से गायों का पूजन कर दीपयज्ञ किया गया। साथ ही संभाग भर के गौशाला संचालकों को आदर्श गौशाला में आमंत्रित कर सभी को वस्त्र दान किए गए। इसके साथ ही सभापति श्री तोमर ने अध्यक्ष निधि से लोडर सहित ट्रैक्टर देने की घोषणा की। 

मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला में गोपाष्टमी पर गौमाता का पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर के गौशाला संचालकों को आदर्श गौशाला में आमंत्रित कर सभी का परिचय कराया गया। इसका उद्देश्य था कि सभी के अनुभव सांझा किए जाए जिससे गौमाता के बेहतर देखभाल और सेवा हो सके।इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा समूहिक रूप से दीप यज्ञ कर सभी को गोपाष्टमी की शुभकामनायें दी। ग्वालियर संभाग में संचालित गौशालों के संचालकों और आदर्श गौशाला के गौसेवकों को वस्त्र भेट कर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर संत ऋषभ देवानंद जी महाराज ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन गौमाता की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन गाय का पूजन करने से सुख समृद्धि आती है। गौशाला का संचालन कर रहे ऋषि महाराज के सानिध्य में सुबह से ही शहर वासी गौ पूजन करने के साथ ही घास व अन्य सामग्री लेकर गौशाला पहुंचे । गोपाष्टमी पर गायों का स्नान कराकर उनका श्रृंगार किया गया। भक्तों ने गायों के पैर में महावर लगाकर उन्हें फूलों की माला पहनाई।


Reactions

Post a Comment

0 Comments